कर्मचारियों को बड़ा तोहफा : दिवाली बोनस को मंजूरी, खाते में आएंगे 7000, जल्द बढ़ेगा 4 फीसद DA…

बोनस के रुप में कर्मचारियों को करीब 7000 रुपए दिए जाएंगे।। इससे नीचे ग्रेड के अनुसार बोनस का निर्धारण किया जाता है।

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा : दिवाली बोनस को मंजूरी, खाते में आएंगे 7000, जल्द बढ़ेगा 4 फीसद  DA…
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा : दिवाली बोनस को मंजूरी, खाते में आएंगे 7000, जल्द बढ़ेगा 4 फीसद DA…

 

7th pay commission big gift to lakhs of employees bonus approved by cm 7000 will come in account 4 percent da will hike on diwali

नया भारत डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड के लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। अब उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली बोनस की सौगात दी है।गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वित्त विभाग की फाइल को मंजूर कर लिया है। खबर है कि कर्मचारियों के दीवाली बोनस के लिए बजट जारी होने के बाद शुक्रवार से कर्मचारियों के खातों में बोनस की राशि पहुंचना शुरू हो जाएगी।इसका लाभ अलग-अलग विभागों के करीब 1 लाख 20 हजार को मिलेगा।(7th pay commission big gift to lakhs of employees bonus approved)

 

दरअसल, राज्य सरकार हर साल सरकारी विभागों में कार्यरत 4800 ग्रेड तक के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देती है।चुंकी अक्टूबर में ही दिवाली है और अन्य राज्यों में इसके मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, ऐसे में राज्य सरकार ने भी बोनस देने का फैसला किया है। बोनस के रुप में कर्मचारियों को करीब 7000 रुपए दिए जाएंगे।। इससे नीचे ग्रेड के अनुसार बोनस का निर्धारण किया जाता है। दैनिक वेतन और संविदा कर्मचारियों को सरकार 1200 रुपये दीवाली बोनस के रूप में देती है।(7th pay commission big gift to lakhs of employees bonus approved by cm 7000 will come in account 4 percent da)

 

राज्य के सरकारी कर्मचारियों के साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, प्राविधिक शिक्षण संस्थान, स्थानीय निकायों, जिला पंचायत कर्मचारियों के साथ ही कैजुअल और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दीवाली बोनस का लाभ मिलेगा।अनुमान है कि दिवाली बोनस पर उत्तराखंड की धामी सरकार 100 करोड रुपए खर्च कर सकती है।(7th pay commission big gift to lakhs of employees bonus approved by cm 7000 will come in account 4 percent da)

 

बता दे कि पिछली कैबिनेट बैठक में राज्य कर्मचारियों के दिवाली बोनस और चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) के दो अलग-अलग प्रस्तावों पर सहमति बनी थी। कैबिनेट ने इसके लिए सीएम को अधिकृत किया था, गुरूवार को सीएम ने वित्त विभाग की बोनस वाली फाइल को तो मंजूरी दे दी, लेकिन महंगाई भत्ते पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया, हालांकि इस पर भी जल्द फैसला होने की संभावना है। दिवाली बोनस और महंगाई भत्ता को मिलाकर सरकारी राजकोष पर करीब 576 करोड़ का सालाना भार पड़ेगा।(7th pay commission big gift to lakhs of employees bonus approved by cm 7000 will come in account 4 percent da)

 

महंगाई भत्ते पर फैसला जल्द

 

वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों को दीवाली बोनस देने के बाद सरकार ने कर्मचारियों को डीए देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वित्त विभाग की ओर से फाइल मंजूरी के लिए उच्च स्तर पर भेजी गई है, मंजूरी के बाद कर्मचारियों को डीए का भी भुगतान होना शुरू हो जाएगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिल रहा है और 4% बढ़ोतरी के ऐलान के बाद यह 38% हो जाएगा। इसका लाभ 2 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।संभावना है कि सीएम दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान बढ़े हुए महंगाई भत्ते को मंजूरी दे सकते है। इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया तो 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ एरियर के साथ नवंबर में मिल सकता है।(7th pay commission big gift to lakhs of employees bonus approved by cm 7000 will come in account 4 percent da)