Movies and Webseries On OTT: अब दिवाली वीकेंड बन जाएगा और मजेदार, ओटीटी पर रिलीज होने वाली है ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज, यहाँ देखे डिटेल...
Movies and Webseries On OTT: Now Diwali will become a weekend and funny, these great movies and web series are going to be released on OTT, see the details here... Movies and Webseries On OTT: अब दिवाली वीकेंड बन जाएगा और मजेदार, ओटीटी पर रिलीज होने वाली है ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज, यहाँ देखे डिटेल...




Movies and Webseries This Week :
नया भारत डेस्क : सिनेमा प्रेमी लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। आज हर कोई नई-नई वेब सीरीज और ओटीटी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आने वाले दिनों में रिलीज होनी वाली है। इनमें सस्पेंस, थ्रिलर, कॉमेडी और क्राइम सभी का तड़का लगाया गया है। तो इन सीरीज और फिल्मों के साथ आप अपनी दिवाली वीकेंड को और मजेदार बना सकते हैं। प्राइम वीडियो से लेकर जी 5 (zee 5) तक ओटीटी (OTT) के तमाम प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते लगने वाला है एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का.
अगर आप भी फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ये हफ्ता आपके लिए खास होगा. दिवाली (Diwali) की सफाई में आप जुटे होंगे. तैयारी भी जोरों पर होगी इस बीच अगर थोड़ा सा ब्रेक लेना चाहते हैं तो फिर ओटीटी से बढ़िया और क्या होगा. इस हफ्ते कई जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं तो कर लीजिए तैयार दिवाली को और भी खास बनाने की. (Movies and Webseries On OTT)
तो चलिए बताते है कि आने वाले 3-4 दिनों में कौन कौन सी फिल्म और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देंगी :
Tripling Season 3 :
ट्रिपलिंग 3 वेब सीरीज भी इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है जिसमें सुमीत व्यास, मानवी गगरू, अमोल पाराशर, कुणाल रॉय कपूर, कुमुद मिश्रा, शरनाज पटेल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. सीरीज का ट्रेलर तो लोगों को पसंद आया ही है उम्मीद है कि पिछले 2 सीजन की तरह ये नया सीजन भी लोगों को खूब भाएगा. (Movies and Webseries On OTT)
Four More Shots Season 3 :
प्राइम वीडियो पर 21 अक्टूबर यानि कि कल फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज सीजन -3 रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज के 2 सीजन पहले आ चुके हैं और काफी सफल भी रहे. अब ये तीसरा सीजन है जिसका इंतजार बेसब्री से हो रहा था. हर बार की तरह इस बार भी मेन कास्ट में शायोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हरी, बानी जे और मानवी गगरू नजर आने वाली हैं. इनके अलावा प्रतीक बब्बर, सुशांत सिंह, जिम सरभ, रोहन मेहरा और नल भूपलम भी सीरीज में दिखेंगे. (Movies and Webseries On OTT)
Ammu :
अम्मू एक सामाजिक समस्या पर बेस्ट फिल्म है. प्राइम वीडियो पर इसे कल रात 12 बजे रिलीज कर दिया गया. वैसे ये एक तेलुगू फिल्म है जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. ऐश्वर्या लक्ष्मी इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आ चुका है. (Movies and Webseries On OTT)
Bimbisara :
इसी हफ्ते एक पीरीयड ड्रामा बिंबिसार मूवी भी रिलीज होने जा रही है. ये एक तेलुगू फिल्म है जो अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार है. फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होगी. जिसमे अभिनेता नंदमुरी कल्याण राम, राजा बिंबिसार के रोल में दिखेंगे. इसे आप जी5 पर देख सकेंगे. (Movies and Webseries On OTT)