Viral Video: कचौड़ी के साथ नहीं मिले प्याज तो लड़की ने मचाया बवाल…लड़की ने पलट दी ''गरीब की रेहड़ी''….फिर जो हुआ....देखें वीडियो……




डेस्क : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को पार्क में कचौड़ी बेचने वाले से बहस करते देखा जा सकता है. वीडियो में लड़की को कचौड़ी खाते वक्त दुकानदार के साथ बहस करते और फिर उसकी साइकिल पर लात मारकर सारा सामान गिराते देखा जा सकता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर लड़की को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स दुकानदार का समर्थन करते दिख रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लड़की को दुकानदार के साथ प्याज की मांग करते देखा जा सकता है. जब दुकानदार कहता है कि प्याज खत्म होने के कारण वह नहीं दे सकता है तो वह उस पर भड़क जाती है. इसके साथ ही वह दुकानदार के साथ गलत शब्दों का इस्तेमाल कर बहस करती दिख रही है.
वीडियो में लड़की को दुकानदार के साथ प्याज की मांग करते देखा जा सकता है, जब दुकानदार कहता है कि प्याज खत्म हो गए तो वह उस पर भड़क जाती है और दुकानदार के साथ गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लगती है।
इसके अलावा पार्क में मौजूद लोग जब लड़की को शांत कराने वहां जाते हैं तो वह उनके साथ भी बदतमीजी करने लगती है। इसी बीच लड़की अपना आपा खो बैठती है और दुकानदार की साइकिल पर लात मार देती है, जिससे साइकिल पर दुकानदार का सारा सामान जमीन पर गिरकर बिखर जाता है, इतना ही नहीं बहस के बीच लड़की गरीब दुकानदार के मुंह पर चांटा भी मार देती है।
इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। और यूजर्स लड़की को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स दुकानदार का समर्थन करते दिख रहे हैं।
देखे विडियो