एक ही परिवार के 3 की मिली लाश: पूरे परिवार ने की आत्महत्या.... लगाई फांसी.... पति-पत्नी और बेटे की मौत.... बेटी की हालत नाजुक.... फैली सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस.....
Dead body of 3 of same family found, Entire Family Committed Suicide, Hanged, Death of husband, wife and son, daughter condition critical Madhya Pradesh: पूरे परिवार ने फांसी लगा ली. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई. एक बच्ची की जान बच गई है. घटना में बचने वाली 9 साल की मासूम का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच की. मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित कठमा गांव का है. गांव में ही धर्मेंद्र गुर्जर अपनी पत्नी अमरेश के साथ रहते थे. उनके दो बच्चे भी थे.
Dead body of 3 of same family found, Entire Family Committed Suicide, Hanged, Death of husband, wife and son, daughter condition critical
Madhya Pradesh: पूरे परिवार ने फांसी लगा ली. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई. एक बच्ची की जान बच गई है. घटना में बचने वाली 9 साल की मासूम का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच की. मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित कठमा गांव का है. गांव में ही धर्मेंद्र गुर्जर अपनी पत्नी अमरेश के साथ रहते थे. उनके दो बच्चे भी थे. (Dead body of 3 of same family found)
11 वर्षीय प्रशांत और 9 साल की मीनाक्षी. सुबह पता चला कि धर्मेंद्र गुर्जर ने पत्नी और दोनों बच्चों के साथ फांसी लगा ली. धर्मेंद्र, उसकी पत्नी अमरेश और प्रशांत की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद के चलते 9 साल की मासूम बेटी मीनाक्षी की जान बचा ली गई. उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है. अंदर से बच्ची के सिसकने की आवाज सुनाई दी. (Entire Family Committed Suicide)
इस पर परिजन और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस दरवाजा खुलवा कर घर में दाखिल हुई तो पता चला कि कमरे में धर्मेंद्र गुर्जर और उसकी पत्नी अमरेश फांसी पर लटके हुए थे. वहीं धर्मेंद्र का 11 साल का बड़ा बेटा प्रशांत ज़मीन पर पड़ा हुआ था. तीनों की मौत हो चुकी थी. कमरे में ही ज़मीन पर पड़ी 9 साल की मासूम बेटी मीनाक्षी भी तड़प रही थी, जिसके गले पर भी फंदे के निशान थे. (Death of husband, wife and son, daughter condition critical)
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बच्ची को गोहद अस्पताल भिजवाया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया. हालांकि पूरे परिवार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है. (Dead body of 3 of same family found, Entire Family Committed Suicide, Hanged, Death of husband, wife and son, daughter condition critical)
