कर्मचारियों को तोहफा : कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले… कर्मचारियों को होगा 5 साल के बकाया एरियर का भुगतान, आदेश जारी, खाते में आएगी इतनी राशि…

6th pay commission big gift to 25000 employees will get arrears of 5 years 3 to 8 lakhs will come in account Lattest update national news 6th Pay Commission: चंडीगढ़ के सरकारी कर्मचारियों (Chandigarh Employees) के लिए खुशखबरी है। चंडीगढ़ प्रशासन ने 25 हजार कर्मचारियों को 5 साल का एरियर (Arrears) देने का फैसला किया है।

कर्मचारियों को तोहफा : कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले… कर्मचारियों को होगा 5 साल के बकाया एरियर का भुगतान, आदेश जारी, खाते में आएगी इतनी राशि…
कर्मचारियों को तोहफा : कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले… कर्मचारियों को होगा 5 साल के बकाया एरियर का भुगतान, आदेश जारी, खाते में आएगी इतनी राशि…

6th pay commission big gift to 25000 employees will get arrears of 5 years 3 to 8 lakhs will come in account


6th Pay Commission: चंडीगढ़ के सरकारी कर्मचारियों (Chandigarh Employees) के लिए खुशखबरी है। चंडीगढ़ प्रशासन ने 25 हजार कर्मचारियों को 5 साल का एरियर (Arrears) देने का फैसला किया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब सिविल सर्विसेज रूल्स के तहत छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए 5 साल का बकाया एरियर जारी करने के आदेश दिए हैं।(6th Pay Commission)

चंडीगढ़ प्रशासन के वित्त विभाग के सभी सेक्रेटरी हेड ऑफ डिपार्टमेंट को आदेश की कॉपी जारी कर डिपार्टमेंट के एचओडी को यह एरियर कर्मचारियों को देने के निर्देश दिए है। कर्मचारियों को यह एरियर एक जनवरी 2016 के 30 सितंबर 2021 तक मिलेगा ।ग्रुप-ए के कर्मचारियों को 5 से 7 लाख रुपये के बीच एरियर मिलेगा। इस फैसले से प्रशासन पर करीब 350-400 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को एरियर तीन से आठ लाख रुपये के बीच मिलेगा।(6th Pay Commission)

यह लाभ चंडीगढ़ प्रशासन के 24858 प्रशासन, विभिन्न बोर्ड, निगम कर्मचारियों के साथ पंजाब से डेपुटेशन पर चंडीगढ़ में कार्यरत कर्मचारियों को भी दिया जाएगा।  इनमें से 971 कर्मचारी विभिन्न श्रेणियों के तहत डेपुटेशन पर हैं। इनमें से 602 कर्मचारी पंजाब, 323 हरियाणा और 46 अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश व गृह मंत्रालय से हैं।(6th Pay Commission)

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट एस्टीमेट से एरियर को जारी किया जाएगा। वेतन संशोधन के तहत एरियर जारी करने के बाद सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वेतन को लेकर बजट की आवश्यकता की जांच करें और डिमांड भेजने के निर्देश दिए गए हैं, जिसे सितंबर और अक्तूबर माह में केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वित्त सचिव के लिए वित्त एवं योजना अधिकारी की तरफ से यूटी प्रशासक की मंजूरी के बाद ही इसे जारी किया गया है।(6th Pay Commission)