लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: पूजा, रिया, सीमा… इस दुल्हन से बचके रहना.... 15 दिन में बदलती थी पति....25 बार रचाई शादी.... फेरे के बाद भागी लुटेरी दुल्हन पकड़ी गयी.... पहले प्यार फिर देती अंजाम.... खुद किए चौंकने वाले खुलासे.... 26 वीं बार फेरे लेते वक्त थाने पहुंची 'डॉली की डोली'.......
Robber bride arrested: Pooja, Riya, Seema… Staying away from this bride….. husband used to change in 15 days…. married 25 times मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लुटेरी दुल्हन ऐसी निकली है जो अब तक करीब 15 ससुराल वालों को लूटने के बाद भूमिगत हो जाती थी।




Robber bride arrested: Pooja, Riya, Seema… Staying away from this bride husband used to change in 15 days married 25 times
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लुटेरी दुल्हन ऐसी निकली है जो अब तक करीब 15 ससुराल वालों को लूटने के बाद भूमिगत हो जाती थी। कभी पूजा बनकर तो कभी रिया नाम रखकर सीमा नामक की इस युवती ने 15 दूल्हों से शादी रचाई और दो-चार दिन ससुराल में रहने के बाद किसी बहाने से मायके का कहकर निकलती तो फिर नहीं लौटती थी। भोपाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि मंडीदीप की पूजा उर्फ रिया उर्फ सीमा खान और बुधवारा की रीना उर्फ सुल्ताना भोपाल की वो लुटेरी दुल्हन हैं जिन्होंने 25 से ज्यादा दूल्हों को ठगा है। पूर्जा उर्फ रिया ने अकेले ही लगभग 15 लोगों से शादी की और ससुराल वालों को चकमा देकर जो घर से निकली तो दोबारा नहीं लौटी। रीना उर्फ सुल्ताना के तो चार बच्चे भी हैं और इसके बाद भी वह गिरोह के साथ मिलकर ऐसे लोगों को तलाशती थी जिनकी शादी नहीं हो रही होती थी। (Robber bride arrested: Pooja, Riya, Seema… Staying away from this bride husband used to change in 15 days married 25 times)
पूजा ऐसी पकड़ी गई
कालीपीपल का कांता प्रसाद की पूजा से दो साल पहले दिनेश पांडे ने शादी कराई थी। दिनेश पांडे से उसका परिचय हिंदू सिंह नामक के व्यक्ति ने कराया था। कांता और पूजा की सीहोर में दिनेश ने शादी कराई और उसे वह अपने गांव ले गया। मगर कुछ दिन बाद पूजा ने भाभी के ऑपरेशन का बहाना बनाकर ससुराल से सामान समेटा और फिर लौटकर नहीं पहुंची। काफी समय तक जब पूजा नहीं लौटी तो घर में देखा तो वह दो लाख के जेवर व नकदी ले गई है। उसने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद एक और व्यक्ति ने इसी तरह से उसके साथ धोखा होने की शिकायत की गई। अब पुलिस के हाथ पूजा उर्फ रिया उर्फ सीमा लगी है।(Robber bride arrested: Pooja, Riya, Seema… Staying away from this bride husband used to change in 15 days married 25 times)
रीना उर्फ सुल्ताना पहले पकड़ी जा चुकी
पूजा के अलावा गिरोह की एक अन्य महिला सुल्ताना उर्फ रीना को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। गिरोह के दिनेश पांडे, तेजूलाल , वीरेंद्र धाकड़, सलमान खान की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जाता है कि इन लोगों ने कोरोना काल में अपनी गतिविधियां शुरू की थीं और उसी दौरान शादी लायक ऐसे युवकों को तलाशना शुरू किया था जो दुल्हन की तलाश में हैं।(Robber bride arrested: Pooja, Riya, Seema… Staying away from this bride husband used to change in 15 days married 25 times)