Indian Railways Train Cancelled: 657 ट्रेनें रद्द.... यात्रीगण ध्यान दें.... केंद्र ने लिया 657 ट्रेनें रद्द करने का फैसला.... जानिए क्या है बड़ी वजह.... देखें पूरी लिस्ट......
Indian Railways Train Cancelled Government decided cancel 657 Mail/Exp/Passenger train




Indian Railways Train Cancelled
Coal Crisis: रेलवे ने अगले एक महीने तक 657 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही कोयले से लदी मालगाड़ियों की संख्या भी बढ़ा दी है. देश में बिजली की खपत बढ़ने और कोयले की कमी को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है. ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं. कुल 533 कोयला रेक ड्यूटी पर लगाए गए हैं. बिजली क्षेत्र के लिए 437 रेक कल लोड की गई थीं और इस क्षेत्र के लिए 16.20 लाख टन कोयला लोड किया गया है. (Indian Railways Train Cancelled, Coal Crisis, Government has decided to cancel 657 Mail/Exp/Passenger train services to ensure priority routes for coal wagons and faster turnaround, A total of 533 coal rakes put on duty, For the power sector, 427 rakes loaded yesterday, 1.62 million tonnes loaded for power sector)
केंद्र सरकार ने कोयला वैगनों के लिए प्राथमिकता वाले मार्गों और उनके तेजी से आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए 657 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. देश के 147 ताप-विद्युत संयंत्रों के पास सामान्य से 24 फीसदी कम कोयले का स्टॉक ही मौजूद है. इन संयंत्रों के पास 57,033 हजार टन कोयले का स्टॉक होना चाहिए लेकिन उनके पास सिर्फ 13,912 हजार टन ही कोयला मौजूद है. इन संयंत्रों की कुल उत्पादन क्षमता 163 गीगावॉट है. (Indian Railways Train Cancelled, Coal Crisis, Government has decided to cancel 657 Mail/Exp/Passenger train services to ensure priority routes for coal wagons and faster turnaround, A total of 533 coal rakes put on duty, For the power sector, 427 rakes loaded yesterday, 1.62 million tonnes loaded for power sector)
देश के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी की वजह से बिजली की मांग काफी बढ़ गई है. गुरुवार को तो बिजली की मांग 204.65 गीगावॉट के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई थी. देश में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है और इस कारण अप्रैल के महीने में ही बिजली की मांग बहुत बढ़ गई है. बिजली की मांग बढ़ने से कोयले की खपत भी बढ़ गई है. यही वजह है कि अब पावर प्लांट्स के पास कुछ ही दिनों का कोयला रह गया है. इसकी वजह से देश में बिजली संकट खड़ा हो गया है. (Indian Railways Train Cancelled, Coal Crisis, Government has decided to cancel 657 Mail/Exp/Passenger train services to ensure priority routes for coal wagons and faster turnaround, A total of 533 coal rakes put on duty, For the power sector, 427 rakes loaded yesterday, 1.62 million tonnes loaded for power sector)
इस स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का प्रयास शुरू कर दिया है. देश में कोयले की ढुलाई का काम सबसे अधिक रेलवे द्वारा ही किया जाता है. कोयले की बढ़ी हुई जरूरत को पूरा करने के लिए रेलवे पर इसकी ढुलाई का दबाव बढ़ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोयले से लदी मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए रेलवे ने कदम उठाया है. (Indian Railways Train Cancelled, Coal Crisis, Government has decided to cancel 657 Mail/Exp/Passenger train services to ensure priority routes for coal wagons and faster turnaround, A total of 533 coal rakes put on duty, For the power sector, 427 rakes loaded yesterday, 1.62 million tonnes loaded for power sector)