पाकिस्तान के बदले यह देश हुए ब्रिक्स में शामिल चीन की दोस्ती भी नहीं आई कम पड़े पूरी खबर

पाकिस्तान के बदले यह देश हुए ब्रिक्स में शामिल चीन की दोस्ती भी नहीं आई कम पड़े पूरी खबर
पाकिस्तान के बदले यह देश हुए ब्रिक्स में शामिल चीन की दोस्ती भी नहीं आई कम पड़े पूरी खबर

पाकिस्तान के बदले ब्रिक्स में ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इथियोपिया, अर्जेंटीना, और मिस्र को शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने ब्रिक्स में शामिल होने की लिए खूब हाथ-पैर मारे, अपने दोस्त चीन के सामने भी गिड़गिड़ाया मगर यह सब उसके काम नहीं आया। पाकिस्तान के अंदर खोखली हो रही उसकी सियासत का असर अब देश के बाहर भी पड़ने लगा है। मगर अपनी फेल होती कूटनीति पर शर्मिंदा होने के बजाए पाकिस्तान अलग ही सफाई दे रहा है। पाकिस्तान का अब कहना है कि उसने ब्रिक्स की सदस्यता नहीं मांगी थी।

पाकिस्तान की विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान ने ब्रिक्स देशों में शामिल होने का अनुरोध नहीं किया था। बलूच ने कहा कि उनका देश हालिया घटनाक्रम की जांच करेगा और ब्रिक्स के साथ अपने भविष्य के जुड़ाव के बारे में निर्णय लेगा।

तीन दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अंत में जारी एक घोषणा में कहा गया कि समूह के नेताओं ने यूक्रेन और उसके आसपास संघर्ष के संबंध में अपने राष्ट्रीय रुख को याद किया। घोषणा में हालांकि यूक्रेन पर आक्रमण के लिये रूस की कोई आलोचना नहीं की गई।