Singer KK died : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK का निधन....LIVE कंसर्ट के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी थी…'ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए' गाने वाले KK ने 47 साल की उम्र में ली अंतिम सांस....

Bollywood singer Kk passes away at the age of 47 in Kolkata Singer KK died bollywood famous singer kk passes away krishnakumar-kunnath news passes away सिंगिंग जगत से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Singer KK died : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK का निधन....LIVE कंसर्ट के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी थी…'ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए' गाने वाले KK ने 47 साल की उम्र में ली अंतिम सांस....
Singer KK died : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK का निधन....LIVE कंसर्ट के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी थी…'ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए' गाने वाले KK ने 47 साल की उम्र में ली अंतिम सांस....

Singer KK died Bollywood singer Kk passes away at the age of 47 in Kolkata

मुंबई 31 मई 2022।सिंगिंग जगत से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर केक उर्फ कृष्ण कुमार कुण्ठ का निधन हो गया है. एक कॉन्सर्ट से वापस आने के बाद उनकी मौत हुई है. अभी तक का मौत का कारण नहीं पता चला है. केके बॉलीवुड के आला दर्जे के सिंगर थे जिन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया है और जिनकी सुरीली आवाज ने सभी के दिल पर हमेशा राज किया. 90 के दशक में ‘यारो’ गाने से बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ने वाले केके ने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक सब गाया है. लेकिन अब उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.(Bollywood singer Kk passes away at the age of 47 in Kolkata)( Singer KK died)

बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुंथल) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान निधन हो गया। 47 साल के KK कोलकाता में एक कार्यक्रम में गाना गा रहे थे। उसी दौरान मंच पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना देर शाम 7 बजे की है। कंसर्ट के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी, उन्होंने अस्पताल ले जाने के दौरान रासते में ही दम तोड़ दिया।(Bollywood singer Kk passes away at the age of 47 in Kolkata)(bollywood famous singer kk passes away  krishnakumar-kunnath news passes away)(Singer KK died)