Bank Holidays:क्रिसमस की छुट्टियां….दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक..….इस महीने छुट्टियों की भरमार....फटाफट निपटाएं जरूरी काम.... जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक.... देखें छुट्टियों की लिस्ट.....

Bank Holidays:क्रिसमस की छुट्टियां….दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक..….इस महीने छुट्टियों की भरमार....फटाफट निपटाएं जरूरी काम.... जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक.... देखें छुट्टियों की लिस्ट.....

रायपुर। साल के आखिरी महीने में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम निपटाने हैं तो ये खबर आपके लिए है।अगर आप दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। इस महीने 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें 4 छु​ट्टी रविवार की हैं। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है। इस महीने में क्रिसमस का त्योहार आता है, जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है।

हालांकि हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं। कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही बैंक बंद रहेंगे। कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। वहीं छह दिनों में रविवार और  शनिवार पड़ रहे हैं। ऐसे में बैंक से संबंधित काम तुरंत निपटाने में ही फायदा है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही 2021 के लिए छुट्टियों की सूची जारी कर दी थी। इसके मुताबिक, सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक कुल मिलाकर दिसंबर महीने में 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें शनिवार-रविवार की भी छु्ट्टियां शामिल रहेंगी। बता दें कि दिसंबर महीने में 4 रविवार और 2 शनिवार को बंक सभी जगह बंद रहेंगे। आरबीआई की सूची में क्रिसमस सहित सात सरकारी छुट्टियों का उल्लेख है। मगर क्रिसमस महीने के चौथे शनिवार को पड़ रहा है। इसलिए एक छुट्टी इस तरह कम हो गयी।

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां
3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)