बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं विधायक जगदलपुर किरण देव प्रदेश अध्यक्ष,की गरिमामय उपस्थिति में जय झाड़ेश्वर सहकारी समिति मर्यादित नगरनार (J.P.S.) कार्यालय का उद्घाटन समारोह ग्राम पंचायत आमागुड़ा नायरा पेट्रोल पंप के सामने में संपन्न हुआ...




बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं विधायक जगदलपुर किरण देव प्रदेश अध्यक्ष,की गरिमामय उपस्थिति में जय झाड़ेश्वर सहकारी समिति मर्यादित नगरनार (J.P.S.) कार्यालय का उद्घाटन समारोह ग्राम पंचायत आमागुड़ा नायरा पेट्रोल पंप के सामने में संपन्न हुआ...
जगदलपुर : जय झाड़ेश्वर समिति का कार्यालय को रिबन काटकर और दंतेश्वरी माई और जय झाड़ेश्वर बाबा के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण कर पूजा किए और कार्यलय का उद्धघाटन किया गया।
विधायक और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी द्वारा जय झाड़ेश्वर समिति के समस्त सदस्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया और सभी को आग्रह करते हुए कहा कि छेत्र के सभी छोटे से छोटे व्यापारी को जोड़कर चले और छेत्र में एक नया विकास दिखे।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सभी को बधाई देते हुए बस्तर की हित में बात रखते हुए सभी को एक मंच में काम करने और सभी को एक दूसरे को सहयोग और बस्तर के लोगो को परिवहन के माध्यम से सभी स्थानियो लोगो को रोजगार मिले उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगो को लम्बे समय से छला जा रहा है जिससे बस्तर में विकास नही हो पा रहा है अब झाड़ेस्वर समिती के माध्यम से बस्तर का विकास हो ऐसा कहा और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
बनमाली नाग झाड़े स्वर समिति अध्यक्ष,जलंधर नाग उपाध्यक्ष,रवि शंकर दास - कार्य वाहक सचिव,भगतराम बघेल सरपंच,आमागुड़ा लैखन बघेल सरपंच नगरनार,महादेव बघेल सरपंच गरावंड खुर्द,शिबो नाग सरपंच खुटपदर,बुद्धसन नाग सरपंच भेजापदर,दयाराम कश्यप सरपंच भाटागुडा,हरि साहू vhp जिला अध्यक्ष,सुब्रतो विश्वास मंडल अध्यक्ष,रघु सेठिया मंडल उपाध्यक्ष,श्रीमती गीता मिश्रा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा,कन्हिया झा bps सचिव,नीटू भदौरिया btts,लखीधर बघेल,खगेश्वर पुजारी,मोहन सेठिया,राधे विशाई,सियाराम नाग,खगेश्वर देवांगन,गणेश सेठिया,गुड्डू बिशाई,लिंगे सेठिया,संजय मसीह,प्रकाश राव,जुगल सेठिया,तेनसिंह नेताम,राधे पेनद्रे,रामकेसरी गोयल,राकेश चौधरी,सूरज नाग,मोरध्वज सेठिया,मुरली दास,सुनिल सेठिया,दिनेश सेठिया,चरण सेठिया,संतोष बिश्नोई,कमल सेठिया,राजेश सेठिया,शंकर गुप्ता अजय उसेंडी एवं क्षेत्र के समस्त जय झाड़ेश्वर समिति के सदस्य, गाड़ी मालिक, एवं बहुत संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित रहे।