छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के यूटीडी में इंडक्शन प्रोग्राम के तहत आई ट्रिपल ई संस्था से संबंधित जानकारियां दी गई....




छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के यूटीडी में बी. टेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस एवं डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी एंड माइनिंग) कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम के तहत आई ट्रिपल ई संस्था से संबंधित जानकारियां दी गई| इसमें मुख्य रूप से यूटीडी के डायरेक्टर डॉ. पी. के. घोष एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आर. एन. पटेल सीनियर मेंबर आई ट्रिपल ई, एसोसिएट प्रोफेसर एनआईटी रायपुर उपस्थित थे| डॉ. घोष ने अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता श्री पटेल का स्वागत किया और छात्रों को संबोधित किया| इसके बाद मुख्य वक्ता श्री पटेल ने विद्यार्थियों को आई ट्रिपल ई पब्लिकेशंस, जर्नलस, उद्देश्य, सदस्यता, रीजन, सेक्शन, स्टूडेंट चैप्टर, सोसाइटी, डिजिटल लाइब्रेरी, आई ट्रिपल ई के द्वारा कैसे जॉब सर्च करें तथा रिज्यूम कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारियां दी| अंत में धन्यवाद प्रस्ताव एवं मंच संचालन डॉ. श्रीमती प्रतिभा कुरूप सहायक प्राध्यापक रसायन विभाग द्वारा किया गया|