बस्तर साँसद दीपक बैज ने उसरिबेड़ा में के.आर.हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब का किया शुभारंभ..
बस्तर साँसद दीपक बैज ने उसरिबेड़ा में के.आर.हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब का किया शुभारंभ..
लोहंडीगुड़ा/उसरिबेड़ा। आज बस्तर साँसद दीपक बैज ने ग्राम पंचायत उसरिबेड़ा में के.आर.हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब नामक प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया..
इस मौके पर साँसद बैज ने प्रतिष्ठान के संचालक को लैब के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा,ग्रामीण क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब खुलने से लोगों को शहर के बजाय यहीं जांच की सुविधा प्राप्त होगी।
इस शुभारंभ अवसर पर साँसद दीपक बैज के साथ ग्राम पंचायत उसरिबेड़ा के उपसरपंच केदार ढेक,लैब के संचालक,ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।
