पार्षद पर कार्यवाही जिला संगठन पर प्रश्नचिह्न - नीलू ठाकुर…..कांग्रेस से मिलकर संगठन ने चली चाल

पार्षद पर कार्यवाही जिला संगठन पर प्रश्नचिह्न - नीलू ठाकुर…..कांग्रेस से मिलकर संगठन ने चली चाल


संजू जैन
बेमेतरा:नगर पालिका परिषद बेमेतरा अध्यक्ष निर्वाचन जनवरी 2020 में क्रास वोटिंग को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने 6 पार्षदों को निष्कासित किया है उसमें वार्ड 16 के पार्षद नीलू राजपूत का भी नाम है ।

नीलू राजपूत ने आज फूडप्लाजा में प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा  कि मैं जब छात्र जीवन में था तामस्कर भवन में  सरस्वती शिशु मंदिर मैं पढ़ाई करता था तब से ही संघ एवं उसकी विचारधारा से प्रभावित रहा हूं और भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यक्रम में एक जिम्मेदार कार्यकर्ता और सेवक के रूप में दरी बिछाने से लेकर युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने में हर जगह अग्रणी भूमिका में रहा हूं। नीलू राजपूत ने कहा कि मेरी निष्ठा भारतीय जनता पार्टी के साथ आज पहले से भी ज्यादा बढ़ी  है और मैं संगठन के सेवक के रूप में प्रस्तुत होता रहूंगा। 

अपना व्यक्तिगत खुन्नस अथवा स्वार्थ में आकर बिना किसी ठोस साक्ष्य के मेरे विरुद्ध संगठन में बातें पहुंचाए और संगठन ने मुझे निष्कासित किया वह न सिर्फ हैरान करने वाला बल्कि मुझे आश्चर्यचकित करने वाला भी है।भाजपा जिला संगठन तथाकथित नेताओं के कारण ना सिर्फ कमजोर हुआ है बल्कि आपसी खींचतान में जनता के हित के मुद्दे उठाने में भी असफल रहा है क्योंकि मैं लगातार नगर की जनता के हित में जुड़े मुद्दे उठाता आ रहा था और उनके हित के लिए सत्ताधारी लोगों से भी टकरा रहा था।

एक युवा का इस प्रकार उभरकर आना यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के परदेसिया बड़े नेता हजम नहीं कर पा रहे थे। इसलिए सत्ता पक्ष का ही नहीं जिला संगठन पर भी दबाव था इसलिए बल्कि कुछ ऐसे नेता जो पार्टी में रहकर सिर्फ अपने हित के लिए सोचते हैं उन सब ने मिलकर मेरे विरुद्ध यह कार्यवाही की है किसी एक कार्यकर्ता को रोके।