बस्तर के वीर शहीद गुंडाधुर शहादत दिवस पर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे दी श्रद्धांजलि किया नमन - नवनीत चांद

बस्तर के वीर शहीद गुंडाधुर शहादत दिवस पर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे दी श्रद्धांजलि किया नमन - नवनीत चांद

मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के बस्तर के नेता नवनीत ने कहा , शहीद वीर गुंडाधुर की वीरता की गाथा बस्तर युगो युगो रखेगा याद -मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे

वीर शहीद गुंडाधुर का जन्म स्थल ग्राम पंचायत नेता नार आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन हेतु मजबूर राज्य सरकार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन को सुध लेने नहीं है फुर्सत - नवनीत चांद

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर जिला के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जगदलपुर शहर में स्थित बस्तर के वीर योद्धा शहीद वीर गुंडाधुर पार्क में स्थापित उनकी मूर्ति में माल्यार्पण कर उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में उनके अमूल्य योगदान को याद कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद मुक्ति मोर्चा के शहर मंडल अध्यक्ष श्रीमती शोभा गंगोत्री एवं मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप ने संयुक्त रुप से बयान देकर कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के उपरांत भी भाजपा कि 15 वर्ष की सरकार तो वही कांग्रेस की 3 वर्ष की सरकार द्वारा बस्तर में सत्ता हासिल होने के बाद भी आज पर्यंत तक बस्तर के वीर शहीद योद्धा गुंडाधुर की वीर गाथा का संग्रहालय बस्तर के आने वाले पीढ़ी व वर्तमान पीढ़ी के लिए संरक्षित नहीं की गई है नाही शहर में स्थापित उनकी मूर्ति व उनके मूर्ति स्थल का रखरखाव देखरेख किया जा रहा है विडंबना तो यह है कि आज भी वीर शहीद गुंडाधुर के जन्म स्थल ग्राम नेता नार ग्राम पंचायत के निवासी आज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

नेता नार ग्राम पंचायत का गोपा पदर पारा आज भी सड़क से नहीं जुड़ा ना पुलिया है ना पीने का शुद्ध पानी और ना ही मूलभूत सुविधाएं रोजगार के साधन आज ही वीर शहीद गुंडाधुर के शहादत दिवस पर हम राज्य सरकार बस्तर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के समक्ष वीर शहीद गुंडाधुर के जन्म स्थल ग्राम पंचायत के निवासरत जनों के मूलभूत सुविधाओं की मांग तो वहीं वीर शहीद गुंडाधुर की वीर गाथा को संरक्षित करने का मांग रखते हैं।

इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा वह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी के रूप में संतोष सिंह, राहुल पांडे ,ओम मरकाम भरत कश्यप ,शोभा गंगोत्री ,भारती राव, गुरमीत कौर ,किरण देवांगन सावित्री ,सुमति दास, दिल मनी, मीना कौर, अमिता नेताम विमला दास, लक्ष्मी दास जानकी नाथ त्रिवेणी तिलक भवानी सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।