CG BEMETARA:मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख ,44हजार ,4 सौ, 14 रूपये का किया गया था धोखाधड़ी...आरोपी गया जेल..आरोपी भिलाई निवासी ..साजा टीआई एवं टीम की कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल द्वारा साजा टीआई अम्बर .सिंह भारद्वाज को निर्देश दिया गया था की 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज है जिसका जांच जल्द करके आरोपियों का गिरफ्तारी करे इसी निर्देश साजा थाने मे प्रार्थी प्रमोद साहू के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की वर्ष 2018 मे भिलाई निवासी के कोरयलला राजू द्वारा मंत्रालय मे नौकरी लगवाने के नाम से 4,44,414 रु लिया गया आरोपी के कोरयलला राजू द्वारा ना ही नौकरी लगवाई गयी और ना ही आज दिनाक तक पैसे वापस किया गया है जिस पर से थाना साजा मे आरोपी के विरूध धारा 420 का अपराध पंजीबद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया
गौरतलब हो की प्रार्थी प्रमोद साहु सलधा बेमेतरा थाने का रहने वाला है साजा में लेन देन हुआ था जिसके चलते साजा में एफआईआर दर्ज हुआ था
कार्यवाही मे प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिह,सऊनि छोटलाल बंजारे, आरक्षक दीना यादव, आरक्षक अमित सिह,आरक्षक येमन बघेल