बेमेतरा:6वीं,7वींऔर 9 वींऔर 11 वीं को ऑनलाइन या मौहल्ला क्लास से शिक्षकों को कराना होगा पढाई




*मंत्रालय के आदेश से शिक्षा विभाग के अधिकारी भी संसय में आखिर स्कूल लगाए कैसे*
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:26 जुलाई को मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में अधिकारी लोग भी संसय की स्थिति में हैं, कोविड संक्रमण के चलते स्कूली छात्रों का स्कूल में पढ़ाई काफी प्रभावित हुवा है,ऑन लाइन पढ़ाई के लाभ से अधिकांश छात्र वंचित है कुछ संसाधन के अभाव में तो कई छात्रों को ऑन लाइन क्लास में रुचि नही है,मोहल्ला क्लास में भी विभागीय सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार जिन शहरों या गांवों में मौहल्ला क्लास चलाना था उसे शिक्षकों के बजाय लोकल निकाय की ब्यवस्था द्वारा चलाया जाना था जिसकी मॉनिटरिंग उस गांव के शिक्षक द्वारा किया जाना था लेकिन स्पष्ट निर्देश नही होने से कई शिक्षक गांव के किसी एक जगह ही औपचारिक रूप से क्लास चलाने लगे है , जबकि हर मुहल्ले में क्लास चलाने का प्रवधान था,अभी जो निर्देश प्राप्त हुवा है उसमें 06वी,07वी,09वी,और 11वी के लिए ऑन लाइन या मुहल्ला क्लास से पढ़ाने का निर्देश है अन्य क्लासों के लिए पालक समिति के अनुशंसा या समन्वय जैसे पेचीदा पेच फंसा दिया गया है,जिससे कई संसय की स्थिति निर्मित हो रही है,प्रायमरी मिडिल हाईस्कूलों के लिए पृथक पृथक निर्देश न देकर निर्देश में एकरूपता होनी चाहिए,व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी लोकल निकाय को देनी चाहिए ताकि कई शिक्षित युवक जो खाली बैठे है उन्हें भी शैक्षणिक कार्य करने का मौका मिल सके साथ ही गांव कस्बा या शहर के हर मुहल्ले में पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी