नाबालिका से अपहरण व बलात्कार का आरोपी को 02 दिवस में गिरफ्तार

नाबालिका से अपहरण व बलात्कार का आरोपी को 02 दिवस में गिरफ्तार
नाबालिका से अपहरण व बलात्कार का आरोपी को 02 दिवस में गिरफ्तार

बलरामपुर - नाबालिका से अपहरण व बलात्कार का आरोपी को 02 दिवस में गिरफ्तार मामले का बलरामपुर पुलिस द्वारा खुलासा किए ।  नाबालिक लड़की को आरोपी सूरज चेरवा निवासी पीपरसोत के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर बलरामपुर बाजार जाते समय भगा ले गया था .., जिस पर पीडिता के पिता के द्वारा दिनांक 14.01.2023 को थाना बलरामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 363 भादवि कायमी कर पतासाजी किया गया तथा पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुशील नायक एवं एस . डी . ओ . पी . रमेश मरकाम बलरामपुर के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर दिनांक 16.01.2023 को पीडित बालिका को बरामद किया गया तथा पीडिता के द्वारा आरोपी सूरज चेरवा के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने की बात बतायी तब प्रकरण में धारा 366 ( क ) , 376 ( 2 ) ( ढ ) भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 जोडी गई , दिनांक 17.01.2023 को आरोपी सूरज चेरवा पिता सोमारू चेरवा उम्र 22 वर्ष निवासी पीपरसोत थाना बलरामपुर को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड न्यायालय रामानुजगंज भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनिल तिवारी , सहायक उप निरीक्षक अश्वनी सिंह , प्रधान आरक्षक विवेक मणि तिवारी , आरक्षक महेन्द्र गुप्ता ,  अशोक कुमार तिर्की , प्रमिला , चालक उदय भान दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।