राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश से मिलने पहुचे सुरेश, मनोहर,रघु एवं रवि
जगदलपुर -- भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा 6 जनवरी 2021 को जगदलपुर के आरटीओ ऑफिस मे भ्रष्टाचार एवं नेताओं के नाम पट्टीका को किये गए अपभ्रंश के विरोध मे ज्ञापन दिया गया इस दौरान नाम पट्टीका मे स्याही लगाई गई थी इस मामले को 14 माह हो चुके थे मगर इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई थी भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार कांग्रेस के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के दौरान 14 माह बाद भाजपा नेताओं जिसमें सुरेश गुप्ता, मनोहर दत्त तिवारी, रघु सेठिया एवं रवि कश्यप को गिरफ्तार कर 55 दिन जेल में रहना पड़ा।

इसकी जानकारी कोंडागांव में हो रहे संभागीय प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी के नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश को दी गई। इसके साथ हीं बस्तर के बहुत से नेताओं के ऊपर राजनीतिक द्वेष पूर्ण जो अपराधिक झूठे प्रकरण बनाये जा रहा है इसकी भी जानकारी दी गई। सारे विषय को उन्होंने गंभीरता से सुना। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा भी उपस्थित थे।सहयोगी के रुप में संग्राम सिंह राणा, संतोष बाजपाई एवं रोशन झा उपस्थित थे।
