स्वास्थ्य कर्मियों पर की गई दमनात्मक कार्यवाही, वापस ले सरकार -- फेडरेशन




स्वास्थ्य कर्मियों पर की गई दमनात्मक कार्यवाही, वापस ले सरकार -- फेडरेशन
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के आह्वान पर आंदोलनरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बर्खास्त/ निलंबन/ एफ.आई.आर. करने की कार्यवाही को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियों में सरकार का तानाशाही रवैया बताया तथा इसे लोकतंत्र की हत्या निरूपित किया है !
प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के चिकित्सक ,नर्सिंग संवर्ग एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लाखों लोगों को मौत के गाल में समाने से बचाए थे ! प्रदेश के अनेक स्वास्थ्य कर्मी आम लोगों की सेवा करते हुए कोरोना से संक्रमित होकर इस दुनिया से विदा हो चुके हैं !यही स्वास्थ्य कर्मी जो विषम परिस्थितियों में नदी, पहाड़, जंगल पार कर प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर कोरोना टीकाकरण कर प्रदेश के लोगों को सुरक्षा का कवच दिये! प्रदेश भर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में फूलों की वर्षा कर, तालियां बजाकर जगह-जगह सम्मान दिया गया था! शासन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कई वादे भी किए थे !
यही स्वास्थ्य कर्मी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के आह्वान पर अपनी पांच सूत्रीय मांगों के लिए शासन -प्रशासन को विधि पूर्वक सूचना देकर 21 अगस्त 2023 से आंदोलन पर हैं! शासन अपनी हठधर्मिता से, इन कोरोना योद्धाओं से वार्ता कर उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान में किए वादे को पूरा करने की बजाय दमनात्मक और हिटलर शाही रूप से उनके आंदोलन को कुचलने इन स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त/ निलंबन/ एफ.आई.आर. किया जा रहा है जिसका छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर घोर विरोध व्यक्त करते हुए आज दोपहर 1:30 बजे भोजन अवकाश में विरोध प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर बस्तर को सोपा गया और कहा गया कि शासन इन कोरोना योद्धाओं को निशर्त बहाल कर उनकी मांगों पर चर्चा के माध्यम से सहानुभूति पूर्वक निर्णय ले !
स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर दमनात्मक कार्यवाही के विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, आर पी मिश्रा रामनाथ कश्यप ,अनिल यादव, राजेंद्र परगनिया, मोतीलाल वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, रोहित पांडे, अंतू राम भद्रे, प्रेम पांडे, पी तोमर ,हरिराम माली, दिनेश पराते, श्रीमती हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी तथा अन्य कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे !