डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कालामांजन में मनाया गया महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती.... साथ ही में 12वीं के बच्चों को दी गई विदाई...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
ओड़गी - जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कालामांजन में धूमधाम से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती मनाई गई। इस अवसर में विद्यालय प्रांगण में विधि विधान से हवन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त स्टॉफ तथा बच्चों ने हवन किया,साथ ही कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी,प्राचार्य धनंजय सिंह ने बताया महर्षि दयानंद आर्य समाज के संस्थापक थे,जिन्होंने प्रचलित सामाजिकअसमानताओं का मुकाबला करने के लिए 1875 में आर्य समाज की स्थापना की थी।साथ ही उन्होंने कहा आर्य समाज ने सामाजिक सुधारों और शिक्षा पर जोर देकर देश की सांस्कृतिक और सामाजिक जागृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ 12वीं के बच्चों ने विद्यालय से मिले विभिन्न अनुभवों को साझा किया तथा शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।