लखनपुर के सप्ताहिक बुधवार बाजार में नहीं कर रहें है लोग सोशल डिस्टेंस वह मास्क का प्रयोग

लखनपुर के सप्ताहिक बुधवार बाजार में नहीं कर रहें है लोग सोशल डिस्टेंस वह मास्क का प्रयोग

लखनपुर सितेश सिरदार:– कोरोना वायरस व ओमिक्रोन की अब तक कोई दवा न बन पाने के के कारण लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाना अनिवार्य है,उसके बाद भी लखनपुर शहर के लोग साप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन गंभीरता एवं जागरूकता से नहीं कर रहे हैं। लखनपुर में एक दिन बुधवार को बाजार खुलता है जिसमे खरीदार एवं दुकानदार मिलकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे है। इस बात को लोगों को याद आना चाहिए की कोरोना के बाद ओमिक्रोन की तीसरी लहर आने वाला है जिस कारण से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करना चाहिए,लेकिन इस बात को भूल जा रहे हैं। जिस कारण से लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।लखनपुर शहर के मुख्य बाजार में दुकानों में दैनिक वस्तुओं की दुकानें सुबह 8 बजे से लगभग 8 शाम तक दिन में खोली जाती। एवम लखनपुर के साप्ताहिक बाजार में लगातार सैडकों लोगों की भीड़ सब्जी,आटा, तेल, दाल, चावल, व कई प्रकार के वस्तुओं के अलावा दैबिक उपयोग वाली वस्तुओं की खरीदारी को खड़ी। खरीदारी करने आए लोग बगैर सोशल डिस्टेंस बनाए खरीदारी में जुटे रहे। अधिकांश लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया। टोटल 100 में 5% लोग ही मास्क लगाए हैं, दुकानदार भी दुकानों के सामने बने सोशल डिस्टेस बनाए बगैर खरीदारों को खड़े किए बगैर सामान उपलब्ध कराते रहे। सार्वाधिक सोशल डिस्टेंस को लेकर लापरवाही सब्जी वालो देखी गई। लोग एक दूसरे के बिल्कुल नजदीक खड़े होकर सब्जी खरीदते रहे। बाजार में सभी लोग मनमाने ढंग से खरीदारी करते रहे। खरीदारी करते समय लोग भूल गए कि कोरोना के बाद आने वाले तीसरी लहर ओमिक्रॉन एक संक्रामक के साथ खतरनाक वाह भयवाह बीमारी है। जिससे बचना ही सबसे बड़ा बचाव है।