एक ही मकान के तीनों कमरे के ताले तोड़कर चोर ले गए 60 हजार नगदी सहित चांदी के आभूषण




भीलवाड़ा। जिले के रायला थाना क्षेत्र के चेची खेड़ा गांव में रविवार रात्रि को नंन्दराम पिता उगमा गुर्जर के मकान मैं अज्ञात चोरों ने घुसकर तीनों कमरों के ताले तोड़कर कमरे में रखा बक्सा मैं ₹60000 रुपए व 900 ग्राम चांदी के तीन कड़े व 8 पुराने चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए सत्तो गुर्जर ने बताया की मेरे पापा तो दूसरे मकान में सो रहे थे और मैं इसी मकान के ऊपर छत पर सो रहा था चौक में मेरी दादी जो बाहर सो रही थी, लेकिन पता नहीं अचानक चोर कहां से घुसे, सुबह 3:00 बजे जब छोटी मम्मी मेता गुर्जर की नींद खुली तो कमरे के बाहर एक व्यक्ति खड़ा देख मैंने शोर मचाया हाय अल्लाह सुनकर चोर बाहर निकल कर भाग निकला तब तक घर पर सारे व्यक्ति जाग गए देखा तो तीनों कमरे ओर अलमारी पलंग खुले हुए थे, कपड़े एवं सामान बिखरे हुए दिखे तो देखा तो एक कमरे से तो₹20000 रुपए दो तीन सौ 300 ग्राम चांदी के कड़े 3 चांदी के पुराने सिक्के वह दूसरे कमरे से ₹10000 जो पलंग के अंदर डीब में रखे हुए थे जो गायब मिले, जिसमें एक सोने की नथ भी थी वह तो पलंग के नीचे गिरी हुई मिल गई। चोरी की सूचना रायला थाना पुलिस को दी रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।