बेमेतरा विधायक छाबड़ा के प्रयास से ग्राम देवरबीजा में सी.सी. रोड का निर्माण 9.36 लाख सहित अन्य ग्राम पंचायतों को मिला करोड़ो रूपए के विकास कार्यों की सौगात

बेमेतरा विधायक छाबड़ा के प्रयास से ग्राम देवरबीजा में सी.सी. रोड का निर्माण 9.36 लाख सहित अन्य ग्राम पंचायतों को मिला करोड़ो रूपए के विकास कार्यों की सौगात

संजूजैन:7000885784

बेमेतरा:बेमेतरा विधायक  आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को मिला *कृषि उपज मंडी बोर्ड के माध्यम से 03 करोड़ 12 लाख 41 हजार रूपये* के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति *कृषि उपज मंडी बोर्ड के माध्यम से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल ग्राम सोढ (27.13 लाख), ग्राम लेजवारा(53.07 लाख), ग्राम बहेरा(बेमेतरा 54.14 लाख), ग्राम मटिया(बारगांव 52,46 लाख़), ग्राम भिभौरी(49.20 लाख) रूपये में हाट बाजार* का निर्माण होगा ।

 

साथ ही साथ *ग्राम सुरूजपुरा (डी) में सी.सी. रोड़ निर्माण 24.61 लाख, ग्राम देवरबीजा में सी.सी. रोड का निर्माण 9.36 लाख,ग्राम रांका में सी.सी. रोड़ निर्माण 22.25 लाख,ग्राम रेवे सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य 20.19 लाख से होगा सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य* ज्ञात हो कि ग्रामों में हाट बाजार के निर्माण से ग्रामीण अंचल में व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी साथ ही सी.सी. रोड निर्माण से ग्रामवासियों को बेहतर आगमन की सुविधा मिल सकेगी

विधायक  आशीष छाबड़ा ने इस स्वीकृति पर छत्तीसगढ़ केमुख्यमंत्रीभूपेश बघेल एव कृषि मंत्री मान.रविंद्र चौबे जी* के प्रति आभार व्यक्त करते हुए *गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू  तथा प्रभारी मंत्री टी. एस. सिंहदेव जी* के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई है।