पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए 20 बेड का कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ



भीलवाड़ा। कोरोना काल मे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बहुत अहम है। जहां कर्फ्यू में लोग घरों में बैठे वहीं पुलिसकर्मी आमजन के हित के लिए विभिन्न चौराहो पर तैनात है। पुलिसकर्मी और उनके परिवार की रक्षा के लिए हमे भी सोचना चाहिए। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के दौरान ये बात कही। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को प्राथमिकता के।साथ देखते हुए कहा कि सभी सिपाही ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से कर रहे है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि उनके व उनके परिवारजन लिए कम से कम कोविड केयर सेंटर की सुविधा तो कर ही सकते है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, मांडल पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा, शाहपूरा पुलिस उपाधीक्षक विमल सिंह आदि उपस्थित थे।