बस्तर साँसद दीपक बैज पँहुचे डिलमिली,वर बधू को दिया आशीर्वाद




बस्तर साँसद दीपक बैज पँहुचे डिलमिली,वर बधू को दिया आशीर्वाद
जगदलपुर। आज बस्तर साँसद दीपक बैज कॉंग्रेस नेत्री रुक्मणि कर्मा के ग्रह निवास में आयोजित शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने डिलमिली पंहुचकर वर वधु को नए जीवन में प्रवेश हेतु अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया..
इस खुशी के अवसर पर बस्तर साँसद दीपक बैज,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,रुक्मणि कर्मा के परिवारजन मौजूद रहे..