आम आदमी पार्टी का संघठन विस्तारिकरण हेतु हुई नगरनार ब्लॉक मे बैठक संपन्न - नरेन्द्र भवानी




आम आदमी पार्टी का संघठन विस्तारिकरण हेतु हुई नगरनार ब्लॉक मे बैठक संपन्न - नरेन्द्र भवानी
बस्तर / जगदलपुर :- आम आदमी पार्टी के नगरनार ब्लाक अध्यक्ष तरुण सेन ने जानकारी देते हुवे बताया की बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के मार्गदर्शन मे एवं सर्कल अध्यक्ष कबीर नाग के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत कुंबहली और माडपाल मे पार्टी के संघठन विस्तारिकरण हेतु यह बैठक बुलाई गई थी जहां भवानी ने कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुवे कहा की दिल्ली व पंजाब मे मिल रहे !
आम जनता को समस्त मुलभुत सुविधा यह सब संभव हुवा तो केवल आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो मान. केजरीवाल जी के सोच सेवा अनुरूप हुवा यही सुविधा जो दिल्ली व पंजाब की जनता लाभ लें रहे है वही सुविधा छत्तीसगढ़ बस्तर मे क्यूं नहीं,अगर हमको भी शिक्षा, स्वास्थ्य, इलाज, पानी, बिजली, अच्छे सड़के, वृधा पेंशन जैसे लाभकारी योजना का लाभ,जवान सिपाहियो की शहीदी पर सम्मान मुवावजा योजना का लाभ अन्य कई सारी जनहित मे योजनाओ का लाभ ईमानदारी से आप पार्टी सरकार देती है अगर यही योजनाओ का लाभ लेना हो तो केवल और केवल हम सब को घर घर जाके एक मौका केजरीवाल को एक मौका अपने सुनहरे भविष्य को का बात को आम जनता तक पहुंचाना है एवं बड़े बदलाव को हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए लाना है !
वही नगरनार ब्लाक अध्यक्ष तरुण सेन ने कहा यही समय है हम सबको की तक्त बदल दो ताज़ बदल दो बईमानो का राज बदल दो पूरा गांव मुलभुत सुविधा से वंचित है यहाँ की सड़को हालत बत से बत्तर है आम जनता त्रस्त है जिम्मेदार विधायक अधिकारी मस्त है आखिर क्यूं ऐसा क्युकी यह सब समस्या पर काम करने के अच्छी मन की जरुरत पडती है पर इनका मन कहा आम जनता की समस्यायो पर काम करने का इसी लिए बदलाओ जरुरी एक मौका केजरीवाल को !
बैठक मे मुख्यरूप से उपस्थित :- बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, नगरनार ब्लाक अध्यक्ष तरुण सेन, जगदलपुर B ब्लाक अध्यक्ष मोहसिन खान, माडपाल सर्कल अध्यक्ष मनोज नागवंशी, तुरेनार सर्कल अध्यक्ष रमेश गोयल, कस्तूरी सर्कल अध्यक्ष कबीर नाग एवं अन्य ग्रामीण कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे !