सुकमा जिला अंतर्गत छिंदगढ़ ब्लॉक, कोंटा ब्लॉक, सुकमा ब्लॉक अंतर्गत उज्वला गैस वितरण मे हुवा हैँ भारी भ्रष्टाचार मोदी के सपनो का योजना पर पानी फेरने वालों पर क्या भाजपा करेगी जांच व कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

सुकमा जिला अंतर्गत छिंदगढ़ ब्लॉक, कोंटा ब्लॉक, सुकमा ब्लॉक अंतर्गत उज्वला गैस वितरण मे हुवा हैँ भारी भ्रष्टाचार मोदी के सपनो का योजना पर पानी फेरने वालों पर क्या भाजपा करेगी जांच व कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
सुकमा जिला अंतर्गत छिंदगढ़ ब्लॉक, कोंटा ब्लॉक, सुकमा ब्लॉक अंतर्गत उज्वला गैस वितरण मे हुवा हैँ भारी भ्रष्टाचार मोदी के सपनो का योजना पर पानी फेरने वालों पर क्या भाजपा करेगी जांच व कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

सुकमा जिला अंतर्गत छिंदगढ़ ब्लॉक, कोंटा ब्लॉक, सुकमा ब्लॉक अंतर्गत उज्वला गैस वितरण मे हुवा हैँ भारी भ्रष्टाचार मोदी  के सपनो का योजना पर पानी फेरने वालों पर क्या भाजपा करेगी जांच व कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

सुकमा जिला अंतर्गत उज्वला गैस वितरण मे हुई भारी भ्रष्टाचार लूट के खिलाफ सम्बंधित एजेंसी पर जांच हेतु आम आदमी पार्टी जिला कलेक्टर को देगी ज्ञापन करेगी कार्यवाही की मांग - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा हैँ की बीते दिनों मे छिंदगढ़ ब्लॉक सुकमा ब्लॉक कोंटा ब्लॉक के उक्त पंचायतो मे रहना हुवा जहां हमने देखा की उज्वला योजना अंतर्गत काफी हितग्राहियो को गैस का लाभ मिला ही नहीं हैँ लाभ मिले हित ग्राहियो का नाम जब सूची मे देखा गया तो पता चला कागज़ मे लोगो को गैस मिल गया हैँ पर धरातल मे वही हितग्राहियो को गैस का लाभ वास्तव मे नहीं मिला बल्की गैस और चूल्हा ऊन तक पहुंचा ही तो प्रत्यक गांव से सैकड़ो गैस गया कहा किसने यह गैस को छुपाया लूट किया यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हैँ जिसका जांच होना बेहद जरुरी भले मामले 3-4 साल पुराना ही क्यूँ ना हो, पर लाखों करोडो का उज्वला गैस वितरण घोटाला बर्दास्त नहीं !

वही भवानी ने कहा हैँ की वर्ष 2016- 2019 तक उज्वला गैस वितरण पर जांच किया जाए गांव वार पंचनामा बनवाया किसे गैस मिला किसे नहीं फिर गैस मिलने वाले हितग्राहियो के नाम से मिलान किया जावे पूरी लूट सामने आजायेगी सुकमा जिला प्राशसन मामले मे जांच दल गठित कर जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए बहुत सारे बड़े नेताओ का चेहरा भी आएगा सामने !