CG BEMETARA:नारी सक्ति महिला स्व सहायता समूह बीजा के द्वारा कृषि मंत्री रवींद्र चौबे का भव्य स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे अपने तेंदुवा-नयापारा दौरे के बीच निकटवर्ती ग्राम बीजा में नारी सक्ति महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष,सचिव व सदस्यों एवं ग्रामवासियों से मुलाकात किये जिसमे बीजा आगमन पर ग्राम के नारी-सक्ति महिला स्व सहायता समूह के द्वारा शाल,श्रीफल के साथ प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किये
गौरतलब हो कि पूर्व में बीजा गाँव की नारी सक्ति महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मंत्री रविन्द्र चौबे से समूह को हाथकरघा एवं सिलाई मशीन की मांग की गई थी। जिसे मंत्री जी ने स्वीकृति देकर समूह को हाथकरघा व सिलाई मशीन प्रदान किये। जिसपर मंत्री जी के द्वारा तत्काल समूह की मांगों को पूरा करने पर समूह की महिलाओं ने मंत्री जी का भव्य स्वागत करने के लिए समूह द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था।इस अवसर पर बीजा पहुंचे मंत्री जी समूह की सभी महिलाओं को धन्यवाद देते हुए हाथकरघा एवं सिलाई मशीन के संचालन लिये पूर्व सरपँच को जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही।साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर चर्चा की
इस अवसर पर उपस्थिति अविनाश चौबे,बंशी पटेल,गौतम चंदजैन,संतोष पटेल,रमेश राजपूत,रूपेश राजपूत, एवं नारी सक्ति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शकिला खान, सचिव मालती
सदस्य गण डरानिया निर्मलकर,लता देवी,सफीना बेगम,अनिमा साहु,एमिन बाई,अकीलून बी,मथूरा शर्मा, गिरजारानी,रानी पटेल,कमरून बी,एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे