CG BEMETARA:बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट करने वाले आरोपी चिरंजीवी गुप्ता के खिलाफ थाने में FIR दर्ज,.... हास्पिटल में पद बेरला ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एवं बीएमओ को जान से मारने की धमकी एवं मारपीट का मामला

CG BEMETARA:बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट करने वाले आरोपी चिरंजीवी गुप्ता के खिलाफ थाने में FIR दर्ज,.... हास्पिटल में पद बेरला ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एवं बीएमओ को जान से मारने की धमकी एवं मारपीट का मामला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिले में इन दिनों मारपीट, लूटपाट ,चोरी, डकैती मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं एक मामला ऐसा देखने को मिला जहां शासकीय हास्पिटल में अधिकारी कर्मचारी भी सुरक्षा मैं नहीं है कोई भी हास्पिटल में आकर मारपीट गाली-गलौज करने लगता है। ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वहां पदस्थ बीएमओ एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक से बेरला मुख्यालय के ही एक व्यक्ति के द्वारा मारपीट, गाली गलौज, और जान से मारने का धमकी देने लगा 

यशवंत चन्द्राकर पिता के . एल . चन्द्राकर उम्र 41 साल निवासी हास्पिटल कॉलोनी नगर पंचायत वार्ड क्र . 06 बेरला ने Nayabharat.live को बताया की  मै सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ हूँ। दिनांक 14.12.2021 को 10.30 बजे से मैं अपने ड्युटी पर उपस्थित था तकरीबन 01.30 बजे दोपहर को चिरंजीवी गुप्ता पिता सी.के.गुप्ता निवासी बेरला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में पहुंचकर मुझसे कहने लगा की तुम बहुत राजनीती करते हो एवं अचानक बिना किसी विवाद के गंदी गंदी गाली देते हुए धक्का देते हुए मारपीट किया गया जिससे मुझे बहुत चोंट आई है उस समय मै अपनी ड्यूटी में था , मेरे कपड़े फाडे और मुझे जान से मारने की धमकी दी इसी दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.क. कुंजाम डॉ . मनीष वर्मा व अन्य स्टॉप लोकेश्वर यादव , प्रमोद राजपूत , मुकेश सोनी , मनोज बांधे , अखिलेश देशलहरे , अरुण नागेन्द्र रूपलाल वारले , विष्णु वर्मा , सुरेश साहू , मेनेन्द्र बेलचंदन , नलिनी वर्मा , शांति पाल , प्रगति राजपूत , स्मिता राजपूत , राकेश साहू , कामिनी जायसवाल , दशोदा देवांगन एवं मितानीन- सुधा सिवारे इंद्राणी , रीना सोनी , प्रिति दूबे ,पदमनी तुरकाने , सरोज साहू जो कि बीच बचाव करने आये तो चिरंजीवी गुप्ता द्वारा डॉ . कुंजाम साहब के साथ भी गाली गलौज और हाथापाई किया गया । जान से मारने की धमकी एवं हाथापाई होने से मै शारीरिक व मानसिक रूप से डरा हुआ हूँ उसके बाद बीएमओ कुंजाम सर के साथ बेरला थाना पहुंच कर पुरे घटना का डिटेल बताया और एफआईआर करवाया

 

एफआईआर दर्ज

ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यशवंत चंद्राकर बेरला के रिपोर्ट पर  चिरंजिवी गुप्ता पिता सी, के, गुप्ता साकिन बेरला के द्वारा शास अस्पताल में आकर प्रार्थी को गन्दी2 गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न कर मारपीट करने पर से धारा 294,323,332,353,186,506 भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया 


=========
में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य बेरला में पद हु ड्यूटी कर.रहा था उतने में चिरंजीवी गुप्ता मेरे से बहुत ज्यादा मारा और कपड़े भी फाड़े मेरे बचाने के लिए बीएमओ एवं पुरे स्टाफ पहुंचे, फिर तत्काल थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाया

यशवंत चन्द्राकर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला
=====

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, आरोपी कहाँ है पता कर रहे है पड़कर कार्यवाही करके जेल भेजा जायेगा

आर पी सिंह थाना प्रभारी 
बेरला