CG:बेमेतरा जिले के DMएवं SP ने किये लोलेसरा संत समागम मेला स्थल का निरीक्षण....संत समागम मेले के आयोजन के संबंध मे सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेने एवं सुरक्षा व पार्किग व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

CG:बेमेतरा जिले के DMएवं SP ने किये लोलेसरा संत समागम मेला स्थल का निरीक्षण....संत समागम मेले के आयोजन के संबंध मे सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेने एवं सुरक्षा  व पार्किग व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
CG:बेमेतरा जिले के DMएवं SP ने किये लोलेसरा संत समागम मेला स्थल का निरीक्षण....संत समागम मेले के आयोजन के संबंध मे सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेने एवं सुरक्षा व पार्किग व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संजू जैन7000885784
बेमेतरा: जिले के कलेक्टर  रणबीर शर्मा एवं एसपी भावना गुप्ता ने लोलेसरा में आयोजित होने वाले चार दिवसीय संत समागम मेला स्थल का निरीक्षण किया जिसमें जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने सभी अधिकारीयों के आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने क़ो कहा  उन्होंने मंच व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि सभी कार्य क़ो समय से पहले पूर्ण करने क़ो कहा 

एसपी भावना गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा मेला के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि लोलेसरा में होने वाले आयोजन की विशालता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश से ही नहीं, अन्य प्रदेशों से भी काफी तादाद में कबीर पंथ के अनुयायी शामिल होते हैं. इस आयोजन की चर्चा अब दूर दूर तक होने लगी है।
 
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती लीना मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अपर कलेक्टर डा. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सुरुचि सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, थाना बेमेतरा प्रभारी अजय कुमार सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।