बस्तर ओलम्पिक 2024 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में : जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक रखा गया...




बस्तर ओलम्पिक 2024 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में : जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक रखा गया...
जगदलपुर : बस्तर ओलम्पिक 2024 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था हेतु स्कूलों, सामाजिक भवनों के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने चर्चा की। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संस्था प्रमुखों से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आवश्यक सहयोग करने कहा गया।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम निर्भय साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जीआर शोरी, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे सहित सभी संस्थान के प्रतिनिधी उपस्थित थे।