CG:दिव्यांग महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने सिलाई मशीन का वितरण, दिव्यांगों ने जताया आभार... सुरेंद्र छाबडा अध्यक्ष लायंस क्लब बेमेतरा सिटी,ताराचंद माहेश्वरी समाजसेवी, योगेश तिवारी किसान नेता के संयुक्त तत्वधान में सिलाई मशीन का वितरण




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बीते दिनों जिला मुख्यालय में जन सहयोग से पांच दिव्यांग जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ,इस विवाह समारोह मेंसुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष लायंस क्लब बेमेतरा सिटी,ताराचंद माहेश्वरी वरिष्ठ समाजसेवी, योगेश तिवारी किसान नेता की भूमिका और मदद सराहनीय रही ,अब इन दिव्यांग जोड़ों को सुखी दांपत्य जीवन निर्वाह के लिए स्वरोजगार से जोड़ने सिलाई मशीन का वितरण किया गया
इससबंध में सुरेंद्र छाबड़ा ने बताया कि हमारा संयुक्त प्रयास दिव्यांग जोड़ों के सिर्फ विवाह तक सीमित नहीं है उनके जीवन को और बेहतर कैसे किया जाए इसके भी प्रयास जारी हैं
इसी कड़ी में दिव्यांग जोड़ो में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने सिलाई मशीन बांटी गई है । हर दिव्यांग की एक खूबी होती है पुरुष दिव्यांग घर से बाहर या घर में रहकर तो रोजगार के जरिए आजीविका चलाते हैं , इसमें उनकी पत्नी सिलाई कढ़ाई के जरिए घर खर्चे में मदद कर सकती है इसलिए सिलाई मशीन वितरण की पहल की गई । इन दिव्यांग जोड़ों के जीवन को बेहतर करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । अभी यह शुरुआत है आगे भी जन सरोकार के कार्य संपादित किए जाएंगे
दिव्यांग बिंदा यादव खिलोरा, प्रदेशनीन साहू खिलोरा, अनीता साहू मोहभठ्ठा, कोदवा जगेश्वरी निषाद डंगनिया, सरस्वती साहू घठोली को सिलाई मशीन बांटी गई है इस दौरान निसक्तजन सेवा संघ जिला बेमेतरा अध्यक्ष रामलाल साहू, कुंजीलाल दुबे, सुरेंद्र साहू, नीलकुमार बघेल,मनमोहन सिंह वर्मा, आत्माराम पटेल आदि उपस्थित थे ।