Social Media Viral News : पार्टी के दौरान शख्स ने ऐसी जगह लगा दी AC, नजारा देख लोगों ने लिए खूब मजे, देखें मजेदार विडियो...

Social Media Viral News: During the party, a person installed AC at such a place, people enjoyed seeing the scene, watch the funny video... Social Media Viral News : पार्टी के दौरान शख्स ने ऐसी जगह लगा दी AC, नजारा देख लोगों ने लिए खूब मजे, देखें मजेदार विडियो...

Social Media Viral News : पार्टी के दौरान शख्स ने ऐसी जगह लगा दी AC, नजारा देख लोगों ने लिए खूब मजे, देखें मजेदार विडियो...
Social Media Viral News : पार्टी के दौरान शख्स ने ऐसी जगह लगा दी AC, नजारा देख लोगों ने लिए खूब मजे, देखें मजेदार विडियो...

Social Media Viral News :

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक चीजें देखने को मिलती हैं. जिन्हें लोगों द्वारा सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. इन वीडियोज को देखने के बाद कई बार जहां मजा आता है तो वहीं कई दफा हम लोगों को ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसे देखने के बाद हम लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. (Social Media Viral News)

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि जब एसी चाहे स्प्लिट हो या विंडो इन्हें चलाते समय हमें अपने घरों के खिड़की दरवाजे पूरी तरीके से बंद रखने पड़ते हैं ताकि बेहतर कूलिंग हासिल हो सके. कूलिंग का ये नियम हर किसी पर बराबर तरीके से लागू होता है. अब चाहे एसी हल्का हो या भारी. अब आप सोचिए कोई उस एसी को खुले मैदान में लगा दिया जाए, सुनने में आपको भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है. (Social Media Viral News)

यहां देखिए वीडियो-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वायरल हो रहा वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है जहां नजर तो सबकुछ नॉर्मल ही आ रहा है लेकिन जैसे ही कैमरा एसी को ओर घूमता है लोग उसे देखने के बाद हैरान रह जाते हैं क्योंकि इस तरह से एसी को शायद ही किसी ने काम करते हुए देखा होगा. चौंकाने वाली बात इसलिए है, क्योंकि एसी की आउटर यूनिट तो बाहर है ही एसी की इनर यूनिट, जो दरअसल ठंडी हवा देने का काम करती है, वो भी बाहर की तरफ ही लगा हुआ है. (Social Media Viral News)