Social Media Accounts Will be Banned : सरकार ने Social Media इंफ्लुएंशर्स को दी बड़ी चेतावनी, अगर की जरा भी चूक, तो हो जायेगा ये काम...
Social Media Accounts Will be Banned: Government gave a big warning to Social Media Influencers, if they make even the slightest mistake, this will happen... Social Media Accounts Will be Banned : सरकार ने Social Media इंफ्लुएंशर्स को दी बड़ी चेतावनी, अगर की जरा भी चूक, तो हो जायेगा ये काम...




Social Media Accounts Will be Banned :
नया भारत डेस्क : सरकार ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को ऑनलाइन बैटिंग और सट्टेबाजी वाले गेम्स का प्रचार न करने की हिदायत दी है। आईटी और ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री ने इंफ्लुएंसर्स को सख्त आदेश देते हुए कहा है कि किसी भी तरह के ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए वाले गेम का प्रचार या ऐसे सरोगेट प्लेटफॉर्म्स का प्रचार सोशल मीडिया पर नहीं करना चाहिए। मिनिस्ट्री ने कहा कि इस तरह सट्टेबाजी और जुए वाले गेम का प्रचार करने से युवाओं पर समाजिक और वित्तीय दुष्प्रभाव हो सकता है। (Social Media Accounts Will be Banned)
बैन होंगे सोशल मीडिया अकाउंट
केन्द्र सरकार ने कहा कि इस तरह के प्रचार करने वाले इंफ्लुएंशर्स पर कंज्युमर प्रोटेक्शन ऐक्ट 2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिनमें सोशल मीडिया अकाउंट के डिलीट करने या बैन करने से लेकर कानूनी कार्रवाई तक शामिल हैं। यही नहीं, सरकार ने ऑनलाइन एडवर्टिजमेंट इंटरमीडिएटरिज को भी हिदायत देते हुए कहा है कि इस तरह के प्रमोशन के लिए भारतीय दर्शकों को टारगेट न करें। (Social Media Accounts Will be Banned)
इसके अलावा सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी कहा है कि इस तरह से सनसनीखेज प्रमोशन वाले कॉन्टेंट अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमोट न करें। बता दें 6 मार्च, 2024 को कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑथिरिटी द्वारा एक एडवाइजरी जारी किया गया था, जिसें सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स और सेलिब्रिटीज द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए को प्रमोट नहीं करने की हिदायत दी थी। (Social Media Accounts Will be Banned)
कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑथिरिटी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स और सेलिब्रिटीज को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए को प्रमोट नहीं करने के लिए कहा था। सरकार ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑथिरिटी की एडवाइजरी पर अपनी टिप्पणी की है। (Social Media Accounts Will be Banned)
IPL 2024 से पहले हिदायत
आज यानी 22 मार्च 2024 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत हो रही है। क्रिकेट के इस फीवर में इस तरह के सट्टेबाजी और ऑनलाइन जुए वाले गेम को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया जाता है। सरकार ने IPL शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स को इस तरह के प्रचार के लिए इंडोर्स नहीं करने के लिए कहा है। (Social Media Accounts Will be Banned)