LPG Price Hike : आमआदमी को झटका! आज से बढ़ गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, इतनी हो गई कीमत...

LPG Price Hike: Shock to the common man! LPG gas cylinder prices increased from today, the price has become so much... LPG Price Hike : आमआदमी को झटका! आज से बढ़ गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, इतनी हो गई कीमत...

LPG Price Hike : आमआदमी को झटका! आज से बढ़ गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, इतनी हो गई कीमत...
LPG Price Hike : आमआदमी को झटका! आज से बढ़ गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, इतनी हो गई कीमत...

LPG Price Hike :

 

नया भारत डेस्क : देश में आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है और इसके रेट में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. आज 1 दिसंबर 2023 से आपको राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये चुकाने होंगे जबकि इससे पिछले महीने एलपीजी गैस के दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे. (LPG Price Hike)

नई कीमतें आज से लागू

IOCL की वेबसाइट पर LPG सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है और बदली हुई कीमतें 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं. गौरतलब है कि दिवाली से ठीक पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये रुपये तक की बढ़ोतरी की थी और 1 नवंबर 2023 को दिल्ली में इसका भाव 1833.00 रुपये हो गया था, लेकिन 16 नवंबर को छठ पर्व से पहले इस पर राहत दी गई और सिलेंडर के दाम 50 रुपये घटाकर 1775.50 रुपये कर दिए गए थे, लेकिन साल खत्म होते-होते एक बार फिर से कीमतों में 21 रुपये की तेजी आई है. (LPG Price Hike)

महानगरों में 19 किलो के सिलेंडर के दाम

ताजा बदलाव के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतों की बात करें तो जैसा कि बताया राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा. तो वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1885.50 रुपये से बढ़ाकर 1908.00 रुपये कर दी गई है. मुंबई में एक कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1728.00 की जगह 1749,00 रुपये हो गया है. वहीं चेन्नई में यह 1942.00 की जगह 1968.50 रुपये का मिलेगा. (LPG Price Hike)

अन्य शहरों में 19 किलो वाला सिलेंडर

  • जयपुर 1819 रुपये
  • भोपाल 1804.50 रुपये
  • हैदराबाद 2024.5 रुपये
  • रायपुर 2004 रुपये

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत

एक ओर जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में ये 918.50 रुपये में मिल रहा है. (LPG Price Hike)