Video: गोली की रफ्तार से उड़ता हुआ कबूतर हाथ से पकड़ लिया, नजारा ऐसा की हिलाकर रख देगा ये वीडियो....

Video: Caught a pigeon flying at the speed of a bullet, this video will shake you like this.... Video: गोली की रफ्तार से उड़ता हुआ कबूतर हाथ से पकड़ लिया, नजारा ऐसा की हिलाकर रख देगा ये वीडियो....

Video: गोली की रफ्तार से उड़ता हुआ  कबूतर हाथ से पकड़ लिया, नजारा ऐसा की हिलाकर रख देगा ये वीडियो....
Video: गोली की रफ्तार से उड़ता हुआ कबूतर हाथ से पकड़ लिया, नजारा ऐसा की हिलाकर रख देगा ये वीडियो....

Ladki Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं चलता है. हालांकि यहां कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि देखते ही हम चौंक जाते हैं. यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है क्या? अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक ऐसी लड़की से जुड़ा है जिसकी गजब की फुर्ती किसी को भी हिलाकर रख देगी. लड़की ने गोली की रफ्तार दिखाते हुए उड़ते हुए कबूतर को हाथ से पकड़ लिया.

पकड़ लिया उड़ता हुआ कबूतर

अलग-अलग प्लेटफॉरर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की आराम से खड़ी है. उसके पास अन्य लड़की भी नजर आ रही है. दोनों दाना चुगते हुए कबूतरों को देख रही हैं. मगर तभी एक का कबूतर को पकड़ने का मन हुआ. फिर क्या था लड़की चुपचाप खड़ी रही और कबूतर खुद के पास आने का इंतजार करने लगी. इधर दाना चुगते ही कबूतर भी उसके करीब पहुंच गया.

कबूतर पकड़ते हुए लड़की का वीडियो