Sunny Leone Viral News : बर्फीली वादियों में पति संग मजे करते नज़र आई Sunny Leone, शेयर किया वीडियो...
Sunny Leone Viral News: Sunny Leone was seen having fun with her husband in the snowy valleys, shared the video... Sunny Leone Viral News : बर्फीली वादियों में पति संग मजे करते नज़र आई Sunny Leone, शेयर किया वीडियो...




Sunny Leone Viral News :
नया भारत डेस्क : एक्ट्रेस Sunny Leone बर्फ की वादियों में कहर ढाती हुई नजर आई हैं. सर में कैप और जैकेट पहने एक्ट्रेस गजब लग रही है. यह तस्वीर कहीं और कि नहीं बल्कि स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की फोटो है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फैमिली के साथ कश्मीर में क्वालिटी टाइम बिता रही है. Sunny Leone ने खुद अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की है जिसमें वह बर्फ में मजे करते हुए नजर आए हैं. कश्मीर के सुंदर वीडियो में एक्ट्रेस और भी खूबसूरत नजर आ रही हैं. बड़े-बड़े पेड़ और बर्फ से ढके पहाड़ देखते ही बना रहे हैं. (Sunny Leone Viral News)
जहां Sunny Leone अपने बच्चों और पति के साथ मजे कर रही हैं. एक तस्वीर में वह स्लाइडिंग करते हुए भी नजर आई हैं. इसके पहले भी Sunny Leone एयरपोर्ट में सपोर्ट हुई थी. जहां उनके तीनों बच्चे उनके साथ थे और उनके पति भी नजर आए थे. बता दें की एक्ट्रेस हमेशा ही सोशल मीडिया में अपनी तस्वीर और फोटोस अपडेट करते रहती हैं. एक्ट्रेस काफी कम समय में पॉपुलर हो गई हैं. उनके कई बोल्ड सीन और आइटम सांग फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं. (Sunny Leone Viral News)