Driving License: बिना ड्राइविंग लाइसेंस सड़कों पर गाड़ी चलाओ, पुलिस चालान नहीं काटेगी फोन पर ही होगा सब काम...
Driving License: Drive on the roads without a driving license, the police will not deduct the challan, all the work will be done on the phone only... Driving License: बिना ड्राइविंग लाइसेंस सड़कों पर गाड़ी चलाओ, पुलिस चालान नहीं काटेगी फोन पर ही होगा सब काम...




Driving License :
नया भारत डेस्क : जब भी हम सड़क पर गाड़ी निकालते हैं तो जेब में ड्राइविंग लाइसेंस रखना बेहद जरूरी है. साल 2018 में भारत सरकार के सड़क और परिवहन मंत्रालय ने Digilocker और mParivahan मोबाइल ऐप में स्टोर किए गए डॉक्यूमेंट्स को ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के रूप में स्वीकार करने के लिए आदेश जारी किए थे. जब भी हम सड़क पर गाड़ी निकालते हैं तो जेब में ड्राइविंग लाइसेंस रखना बेहद जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया तो भारी चालान भरना पड़ता है. अक्सर ऐसा होता है जब हम लाइसेंस घर भूल जाते हैं और पकड़े जाने पर पैसा भरना पड़ता है. लेकिन अब स्मार्टफोन से आपका सारा काम हो जाएगा. अब जेब में ड्राइविंग लाइसेंस न होने के बाद आपका चालान नहीं कट सकता है. आपको बस फोन में एक काम करना है. आपको बस अपने स्मार्टफोन में DigiLocker को इंस्टॉल करना है, इससे आपका सारा काम आसान हो जाएगा. (Driving License)
DigiLocker करेगा आपकी मदद
अगर आपके फोन मे DigiLocker है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस ऐप में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज, गाड़ी का इंश्योरेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और कई डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सकते हैं. इसके बाद अगर ट्रैफिक पुलिस गाड़ी के कागज दिखाने के लिए रोकेगी तो आप फोन में सारे कागज दिखा सकते हैं. इसको दिखाकर आप बच सकते हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से वैलिड है. (Driving License)
Digilocker में सेव कर सकते हैं सारे डॉक्यूमेंट्स
अगर आपके पास ड्राइविंग करते समय डॉक्यूमेंट नहीं है और पकड़े जाते हैं तो आप कोर्ट से चालान कटवा सकते हैं. कोर्ट में आप ऐप में मौजूद डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं और चालान कटवा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि आप ट्रैफिल रूल्स को फॉलो कर रहे हों. बता दें, ड्राइविंग करते समय लाइसेंस रखना अनिवार्य है. चाहे वो स्मार्टफोन में हो या फिर DL. Digilocker ऐप आपकी हर परेशानी को दूर कर सकते हैं. (Driving License)