CG - कोंटा विधानसभा से सुरेश कवासी को मिली बड़ी जिम्मेदारी , "आप" के बने सुकमा जिला अध्यक्ष...

CG - कोंटा विधानसभा से सुरेश कवासी को मिली बड़ी जिम्मेदारी ,
CG - कोंटा विधानसभा से सुरेश कवासी को मिली बड़ी जिम्मेदारी , "आप" के बने सुकमा जिला अध्यक्ष...

कोंटा विधानसभा से सुरेश कवासी को मिली बड़ी जिम्मेदारी , "आप" के बने सुकमा जिला अध्यक्ष

सुकमा / जगदलपुर : आम आदमी पार्टी ने आज सुकमा जिला अध्यक्ष का कमान सुरेश कवासी के हाथो में सौपा हैं सुरेश कवासी जी सियासत के नए चहेरे में से हैं उन्हें आम आदमी पार्टी ने बड़े ओहदे से नवाजा हैं आम आदमी पार्टी ने निकाय एवम पंचायत चुनाव देखते हुए सुरेश कवासी पर विश्वाश करते हुए सुकमा जिला अध्यक्ष बनाया गया हैं इसे आम आदमी पार्टी  बस्तर के सुदूर अंचल में पार्टी को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम के तौर में देख रही हैं आप के सुकमा के कार्यकर्तो में खुशी की लहर हैं !

आप के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हैं की सुरेश कवासी जी का सामाजिक क्षेत्रों में बहुत बड़ा योगदान हैं उनके निष्ठा एवं लगन को देखते हुए उन्हें सुकमा जिला का नया अध्यक्ष बनाया गया आने वाले दिनों में सुकमा जिले में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा एवम संगठन को मजबूती मिलेगी !

सुरेश कवासी को जिमेदारी मिलने से सुकमा जिले के सभी कार्यकर्ताओ एवम सामाजिक लोगो में हर्ष व्याप्त हैं सभी ने सुरेश कवासी के उज्वल भविष्य की शुभकामना !