CG- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: नाबालिग को घर से भगा ले गया था आरोपी... यौन शोषण करने वाला आरोपी एक साल बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे....
नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा कर यौन शोषण करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जनवरी 2022 की घटना थी।मामला थाना गौरेला का है। गिरफ्तार आरोपी अमित टंडिया पिता भुवन लाल टंडिया उम्र20 साल सधवानी का है।




Chhattisgarh Crime, Rape on pretext of marriage, accused arrested
GPM News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा कर यौन शोषण करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जनवरी 2022 की घटना थी।मामला थाना गौरेला का है। गिरफ्तार आरोपी अमित टंडिया पिता भुवन लाल टंडिया उम्र20 साल सधवानी का है। 16 वर्षीय बालिका के पिता के द्वारा थाना गौरेला में दिनांक 7/01/22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/01/22 को इसकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई है।
रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। अपहृत बालिका की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा लिए गए अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिए थे।
थाना गौरेला की टीम के द्वारा नाबालिग बालिका की पतासाजी करके बालिका को आरोपी अमित टंडिया के कब्जे से डिंडोरी मध्यप्रदेश से खोज निकाला, वैधानिक कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 04,06 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही के बाद बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।