CG News: स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी... 15 स्कूली बच्चे घायल... 5 बच्चों की हालत गंभीर......
Road Accident News, Van full of school children overturned, 15 Students injured, Sakti, Chhattisgarh
Road Accident News, Van full of school children overturned, 15 Students injured
Sakti, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सक्ती में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट गई. स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे वैन में सवार होकर घर लौट रहे थे. वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. 15 से ज्यादा बच्चों के घायल होने की खबर हे. 5 बच्चों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायल बच्चों को खरसिया-रायगढ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वैन की रफ्तार काफी ज्यादा थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. सभी स्कूली बच्चे सक्ती के सनसाइन स्कूल के बताये जा रहे हैं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी गयी. स्थानीय लोगों ने भी तत्काल राहल पहुंचाते हुए घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचा. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
