CG- ‘द बर्निंग ट्रक’ VIDEO: जिंदा जलकर 2 ट्रक ड्राइवरों की दर्दनाक मौत... टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में लगी भीषण आग... दोनों ट्रक जलकर खाक... देखें वीडियो.....
The Burning Truck Video, death of 2 truck drivers by burning alive, fire broke out in both trucks after the collision, Korba, Chhattisgarh




The Burning Truck Video, death of 2 truck drivers by burning alive, fire broke out in both trucks after the collision
Korba, Chhattisgarh: भीषण हादसे की खबर है. दो ट्रक ड्राइवरों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई. हादसा कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रिसदी-उरगा बाइपास मार्ग पर झगरहा के पास हुआ. दोनों की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी. राखड़ और चावल लोडेड ट्रक के ड्राइवर आग में जिंदा ही जल गए.
राखड़ से भरा ट्रक बालको से कनकी की ओर जा रहा था. हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस पहुंची. 11 हजार केवी की बिजली लाइन को भी बंद कराया गया. नगर सेना, बालको और सीएसईबी की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हाइड्रा और जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलवाया गया. 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला जा सका.
ट्रक चालक 35 वर्षीय दिलीप यादव दर्री इलाके का रहने वाला है. दूसरा ट्रक चालक 37 वर्षीय पकंज शर्मा मूलतः बिहार का रहने वाला है, जो रायपुर की एक कंपनी की गाड़ी चलाता था. अतुल नैला राइस मिल से चावल लोड करके झारखंड के लिए निकला था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रात भर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. आग इतनी भीषण थी कि दोनों ही ट्रक जलकर खाक हो गए हैं. ड्राइवरों के शवों को निकाल लिया गया है. मामले की जांच जारी है.