CG- मां का मर्डर: शादी नहीं हुई तो कर दी मां की हत्या.... शराबी बेटा कहता था, 'शादी कराओ'.... नहीं हुई तो छाती पर पैर रखकर मार डाला.... गिरफ्तार कर भेजा गया जेल......

Chhattisgarh Crime News, Mother murdered, drunken son arrested, dispute over marriage जांजगीर-चांपा। पुत्र ने मां से शादी की बात को लेकर हुये विवाद में मां की हत्या कर दी। थाना चांपा का मामला है। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी के भांजे परमेश्वर की सूचना पर मर्ग कायम की जांच की गई। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।️

CG- मां का मर्डर: शादी नहीं हुई तो कर दी मां की हत्या.... शराबी बेटा कहता था, 'शादी कराओ'.... नहीं हुई तो छाती पर पैर रखकर मार डाला.... गिरफ्तार कर भेजा गया जेल......
CG- मां का मर्डर: शादी नहीं हुई तो कर दी मां की हत्या.... शराबी बेटा कहता था, 'शादी कराओ'.... नहीं हुई तो छाती पर पैर रखकर मार डाला.... गिरफ्तार कर भेजा गया जेल......

Chhattisgarh Crime News, Mother murdered, drunken son arrested, dispute over marriage

 

जांजगीर-चांपा। पुत्र ने मां से शादी की बात को लेकर हुये विवाद में मां की हत्या कर दी। थाना चांपा का मामला है। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी के भांजे परमेश्वर की सूचना पर मर्ग कायम की जांच की गई। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।️ (Chhattisgarh Crime News, Mother murdered, drunken son arrested, dispute over marriage)

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना चांपा द्वारा अमृत लाल निवासी चांपा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मॉ की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी अमृत अपनी मां से शादी की बात को लेकर वाद-विवाद करने लगा और गुस्से में आकर अपनी मॉ को धक्का दे दिया जिससे उसकी मां नीचे गिर गई। (Chhattisgarh Crime News, Mother murdered, drunken son arrested, dispute over marriage)

 

 

जिस पर आरोपी की मॉ रिपोर्ट करने थाना जा रही हूॅ। बोलने पर आरोपी गुस्से में आकर अपने मॉ के सिने में पैर रखकर खड़ा हो गया जिससे मौके पर ही उसकी मॉ की मृत्यु हो गई।️ आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया जहॉ से आरोपी अमृत लाल निवासी चांपा को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। (Chhattisgarh Crime News, Mother murdered, drunken son arrested, dispute over marriage)