25 अगस्त 2022 को डी.डी.यू नगर, रायपुर की सामाजिक संस्था अनुप्रभा फाउंडेशन की मासिक बैठक , परिचर्चा और अवॉर्ड सेरिमनी सकुशल संपन्न हुई ऐसी जानकारी संस्थापिका एवं अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने दी

25 अगस्त 2022 को डी.डी.यू नगर, रायपुर की सामाजिक संस्था अनुप्रभा फाउंडेशन की मासिक बैठक , परिचर्चा और अवॉर्ड सेरिमनी सकुशल संपन्न हुई ऐसी जानकारी संस्थापिका एवं अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने दी
25 अगस्त 2022 को डी.डी.यू नगर, रायपुर की सामाजिक संस्था अनुप्रभा फाउंडेशन की मासिक बैठक , परिचर्चा और अवॉर्ड सेरिमनी सकुशल संपन्न हुई ऐसी जानकारी संस्थापिका एवं अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने दी

रायपुर। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा देवी शर्मा और डॉ. मनीष श्रीवास्तव रहे । डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने बताया की विटामिन डी की गोलियां खाने की जगह सुबह की धूप ले, फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पिए सिर दर्द की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी, खट्टे फलों का सेवन करें विटामिन सी की कमी पूरी होगी, नियमित व्यायाम एवं संतुलित आहार लें ताकि हररोज तरोताजा महसूस करें और स्वस्थ रहें। डॉ. आरती उपाध्याय जी ने सभी महिलाओं को तीज की बधाई दी और तीज त्योहार का महत्व, पोला का महत्व बताया ।श्रीमती संगीता दुबे ने प्री तीज उत्सव के उपलक्ष में सभी महिलाओं का उत्साह बढ़ाया और कहा की तीज में शिवजी की पूजा होती है और सभी अपने अपने मायके जाती हैं और सभी को खुश रहने का बहुत अधिकार है।

उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत सारी जानकारी दी और सभी को स्नेह वचन से अभिभूत किया उन्होंने कहा कि महिलाएं जागरूक रहेंगी तो घर में सभी का ध्यान रख सकेंगी साथ ही उन्होंने महिलाओं को स्वयं का ध्यान भी रखने का सुझाव दिया और अपनी रुचि अनुसार काम करने के लिए सलाह दी। तत्पश्चात तीज उत्सव मनाया गया और विजेताओं को पुरुस्कार दिया गया प्रथम स्थान आयुषी दास, द्वितीय स्थान पारूल राठौर, तृतीय स्थान लक्ष्मी जिल्हारे ने प्राप्त किया । बेस्ट ज्वेलरी के लिए स्वाति राव, बेस्ट ड्रेस रिचा शर्मा ,बेस्ट हेयर स्टाइल अभिलाषा अग्रवाल, बेस्ट मेहंदी का खिताब सुनीता तिवारी को दिया गया। 

आयोजनकर्ता सुश्री आयुषी तिवारी को इस आयोजन के लिए संस्था ने सम्मानित किया।श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव ने हाउजी गेम खिलाया एवं सभी महिलाओं ने रोचक मनोरंजन गेम खेलें उसमें निम्नलिखित लोग विजेता रहे प्रथम रितु दुबे, द्वितीय रही प्रीति श्रीवास्तव, तृतीय रही आयुषी तिवारी, सभी लोगों ने बढ़िया नाश्ता एवं कोल्ड ड्रिंक का लुफ्त उठाया नाश्ता एक्सपर्ट श्रीमती दीपमाला पांडे ने नाश्ते का अरेंजमेंट किया बहुत ही टेस्टी नाश्ता बनाया और बहुत प्यार से खिलाया।

साथ ही परिचर्चा हुई परिचर्चा में सबसे प्रथम नैवेद्य श्रीवास्तव ने बताया की हमें कौन-कौन से पौधे घर में जरूर से लगाने चाहिए जिस में तुलसी का पौधा, बेल का पौधा, अपराजिता का पौधा ,अजवाइन का पौधा ,गिलोय का पौधा एवं एलोवेरा का पौधा हर घर में लगाना चाहिए ।

 

संस्था के विशेष सहयोगी श्री शेखर सोनीजी ने  बताया कि धर्म के प्रति जागरूक रहें , अपने धर्म को आगे बढ़ाएं जिससे हिंदू धर्म जिंदा रहे। जिससे हमको औषधि घर में ही प्राप्त हो जाए, श्रीमती संजना परिहार ने ब्यूटी टिप्स दिए ,लीना वर्मा ने सभी को हेल्थ से रिलेटेड टिप्स दिए उन्होंने कहा कि सभी को अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए और पैदल घूमना चाहिए विशेष सहयोगी श्री राहुल त्रिपाठी जी, श्री रजत डे जी, सुरेश श्रीवास्तव जी रहे ।

 

अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि हर महीने बैठक होती है और साथ ही परिचर्चा एवं फाउंडेशन के हित के लिए कार्यक्रम होते हैं और अगले महीने की लर्निंग होती है कई सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं जिससे समाज को आगे ले जाया जाए।अंत में श्रीमती मनोरमा बाजपेई एवं जी ने श्रीमती मंजू मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।