CG BEMETARA:बहेरा कुसमी मे जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय सलाहकार समिति वीएसी और विद्यालय प्रबंधन समिति वीएमसी की बैठक आयोजित...सांसद ने कहा जवाहर नवोदय विद्यालय की समस्याओं का होगा समाधान

CG BEMETARA:बहेरा कुसमी मे जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय सलाहकार समिति वीएसी और विद्यालय प्रबंधन समिति वीएमसी की बैठक आयोजित...सांसद ने कहा जवाहर नवोदय विद्यालय की समस्याओं का होगा समाधान
CG BEMETARA:बहेरा कुसमी मे जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय सलाहकार समिति वीएसी और विद्यालय प्रबंधन समिति वीएमसी की बैठक आयोजित...सांसद ने कहा जवाहर नवोदय विद्यालय की समस्याओं का होगा समाधान

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बहेरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय सलाहकार समिति वीएसी और विद्यालय प्रबंधन समिति वीएमसी की बैठक हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे। सांसद ने विद्यार्थियों को स्कूल में रहकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने, अनुशासन सीखने एवं अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किए। साथ ही स्कूल और जिले का नाम रोशन करने की बात कही।प्राचार्य लक्ष्मी सिंह ने प्रबंधन से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में समस्याओं के निराकरण पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर सांसद एवं अन्य सदस्यों द्वारा शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। सांसद और अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पूर्व केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल, जिले के डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम,तहसीलदार रोशन साहु,शिक्षा विभाग से उप संचालक कलावती भगत एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, पीटीसी सदस्य गुलाब साहू, सीमा साहू, तुलाराम साहू सहित स्कूल स्टॉफ के लोग उपस्थित रहे।

स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किए : विद्यालय में सांसद बघेल एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर विद्यार्थियों ने बैंड की धुन में सभी का स्वागत किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में चल रहे चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल के विजेताओं एवं शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मैडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।