वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के पत्नी ,पुत्र व मां को दी गई श्रद्धांजलि।




पत्रकार संघ द्वारा उदयपुर रेस्ट हाउस में किया गया शोक सभा का आयोजन।
नया भारत ✍️सितेश सिरदार:–पिछले दिनों हुए कार दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के पत्नी माता व पुत्र की मृत्यु हो गई थी. जिस पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ व उदयपुर के स्थानीय पत्रकारों के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे की स्वर्गीय पत्नी देव रूपी दुबे मां मानमती दुबे व पुत्र नवीन दुबे के आत्मा की शांति हेतु शोक सभा का आयोजन स्थानीय रेस्ट हाउस उदयपुर में किया गया।2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा शांति हेतु श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार क्रांति कुमार रावत निरंजन सिंह, ललन सिंह धुर्वे, छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, जिला महासचिव प्रफुल्ल कुमार यादव, राधेश्याम जायसवाल ,नेपाल यादव, कन्हाई राम बंजारा, राजेश प्रसाद गुप्ता,उदर पाल राजवाड़े, अनुराग सिंह, आमोद तिवारी ,ओम नारायण सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे।