CG- नेता प्रतिपक्ष के भतीजे की मौत: नदी में तैरते समय तेज बहाव में डूबा बीजेपी नेता का भतीजा... परिवार सहित घूमने गया था मामा के घर... मासूम के सिर से उठा पिता का साया....
Chhattisgarh, Leader of Opposition's Nephew Dies, BJP Leader's Nephew Drowned in River Durg News: युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. बीजेपी नेता और दुर्ग नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा का भतीजा अविनाश वर्मा (30) नहाते समय अचानक वह तेज बहाव में आ गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. वह नर्मदा नदी नहाने गया था. अविनाश अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश अपने मामा के घर गया था. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अविनाश का विवाह दो साल पहले हुआ था.




Chhattisgarh, Leader of Opposition's Nephew Dies, BJP Leader's Nephew Drowned in River
Durg News: युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. बीजेपी नेता और दुर्ग नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा का भतीजा अविनाश वर्मा (30) नहाते समय अचानक वह तेज बहाव में आ गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. वह नर्मदा नदी नहाने गया था. अविनाश अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश अपने मामा के घर गया था. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अविनाश का विवाह दो साल पहले हुआ था.
उसका दो माह का एक बेटा भी है. उसकी मौत के बाद उस मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया. दुर्ग के न्यू आदर्श नगर कुर्मी बाड़ा निवासी अविनाश वर्मा अपने मामा के घर मंडला गया था. वहां मामा समेत परिवार के साथ पर्यटन क्षेत्र नर्मदा नदी घूमने का प्लान बनाया. वहां पहुंचकर अविनाश ने नहाने की बात कही. उसके मामा अपने बेटे और अविनाश को लेकर नहाने चले गए. अविनाश तैरना जानता था तो वह नदी में तैराकी करने लगा.
इसी दौरान अचानक वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. इससे पहले की उसके मामा उसे बचा पाते अविनाश पानी के बहाव में आकर उनकी आंखों से ओझल हो गया. मामा और उनके बेटे ने लोगों से मदद की गुहार लगाई. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गोताखोर की मदद से नदी में तलाश करवाई. करीब 10 घंटे की सर्चिंग के बाद उसका शव मिला.