शक्कर कारखाने में घोटाले को लेकर युवा मोर्चा ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन.....

संदीप दुबे✍️✍️✍️

शक्कर कारखाने में घोटाले को लेकर युवा मोर्चा ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन.....
शक्कर कारखाने में घोटाले को लेकर युवा मोर्चा ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन.....

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️✍️

 

सुरजपुर - भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिला अंतर्गत केरता शक्कर कारखाने में अनियमितताएं उभरकर के सामने रहती दिखाई पड़ती हैं केरता शक्कर कारखाने में प्रतिवर्ष कार्य अनुरूप निविदा निकाली जाती है जिसमें नियम व शर्तें में लिख दिया जाता है कि समिति को ही निविदा का प्राथमिकता मिलेगा जबकि समिति में कुल 11 और ठेकेदार काम करते हैं पर इस शर्त के अनुसार सिर्फ 4 लोग ही निविदा डाल पाते हैं और कार्य को अंजाम देते हैं जिसमें कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस सम्बन्धी ठेकेदार ही कम दर के  काम को अधिक दर में करके समिति के अध्यक्ष पूरी टीम व डायरेक्टर सभी आपस मे रिश्तेदारी निभाकर घोटाले को अंजाम दे रहे हैं। 2 वर्ष पूर्व में बगास हैंडलिंग, राखड़ हेंडलिंग, प्लेसमेंट हेंडलिंग ,शक्कर बोरी  के काम को  अनियमितताओं व घोटालों में किया जा रहा है जिसमे बगास हेंडलिंग के काम को दो वर्ष पूर्व14995 में किया गया था पर अब यही कार्य अब वर्ष 21- 22 में ₹29900 में किया जा रहा  है शक्कर पैकिंग विगत वर्ष में 2.69 रुपये में पैकिंग किया जाता था पर अब 7 रुपये में किया जाता है । शक्कर छल्ली विगत वर्ष में 3.85 रुपये में पर अब 10 रुपये में किया जाता है । इस प्रकाश से सांठगांठ करके शक्कर कारखाने को घोटाले का रूप देने का काम कर रहे हैं इस शर्त के अनुसार निवेदन में काम करने वाले लोग प्रतिवर्ष करोड़ों के फायदे में तो हैं पर शक्कर कारखाने करोड़ों के घोटालों में धकेलने का काम कर रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा के माध्यम से सयुंक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा से मुलाकात कर उनसे शर्त को हटाने का पहल किया ताकि सभी समिति निविदा डाल कर काम कर पाए जिससे काम कम दर में हो पाएगा और शक्कर कारखाना घोटालों की सूची में इंगित होने से बचेगा। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस विषय की जांच करा कर औरतों को हटाने का आग्रह किया है और ना भाजयुमो भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी गण शक्कर कारखाने का घेराव कर धरना हो चक्का जाम कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहेंगे ।ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती भाजयुमो जरही मंडल अध्यक्ष संतोष यादव जिला मंत्री सिद्धार्थ तिवारी प्रशिक्षण प्रमुख दीपेंद्र दुबे और सोशल मीडिया प्रभारी विश्वजीत सोनी मौजूद रहे।