बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:एक निजी कंपनी स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पिरदा सील..

बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:एक निजी कंपनी स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पिरदा सील..
बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:एक निजी कंपनी स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पिरदा सील..

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा 20 जुलाई 2022-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पिरदा तहसील बेरला, जिला-बेमेतरा में आयुध एवं विस्फोटक नियम 2008 एवं अमोनियम नाईट्रेट नियम 2012 के प्रावधानों के तहत् राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं वस्तु एवं सेवाकर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान लाईसेंस तथा सुरक्षा मानकों की शर्तो का उल्लंघन पाये जाने पर स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पिरदा परिसर को सील किया गया। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, श्री पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी(रा.) बेरला, श्री आर.के.झा उपपुलिस अधीक्षक, श्री एच एल हिडको संयुक्त कमिश्नर वस्तु एवं सेवाकर विभाग, श्री मनोज गुप्ता तहसीलदार बेरला, श्री पोरस वेंताल नायब तहसीलदार बेरला, श्री नासीर खान थाना प्रभारी बेरला, श्री रंजीत प्रताप सिंह चौकी प्रभारी कंडरका उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यवाही स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पिरदा के संचालक अवधेश जैन की उपस्थिति में की गई।